मोदी – “आप भी इंडिया आओगे कभी?”
हसीना – “जी मैं आपको बता दूँगी”
मोदी – “बताकर भारत आने वाली आप पहली बांग्लादेशी होंगी”
पापा :रिजल्ट का क्या हुआ?
पप्पू :80% आये हैं।
पापा :मार्कशीट पर तो 40%लिखा है?
पप्पू : बाकी आधारकार्ड लिंक होने पर 40%सब्सिडी में आएंगे !!!
जांच तो जापानी तेल की होनी चाहिए मैंने जब से उसे उपयोग किया है मेंरा परफॉर्मेंस मैग्गी जैसा हो गया है। बस दो मिनट
कर्मचारीः सर, मैनें अपना आधार कार्ड बैंक अकाउन्ट से जोड़ा नहीं है, फिर भी गैस सब्सिडी आ गई।
HR: ये इन्क्रीमेन्ट है। सब्सिडी नहीं।
सोनियाजीः गरीब किसानों को रूहआफजा दिया जाएगा।
दिग्गीः रूहआफजा नहीं, मुआवजा।
पाकिस्तान में इलेक्शन का मतलब ये होता है कि जिस उम्मीदवार के घर पर सबसे ज्यादा AK47 और गोला बारूद हो, वो सबसे पॉपुलर नेता माना जाता है।
आलिया भट्ट:- और मुझे आप भी बहुत पसंद है
ME:- मुझे भी तुम बहुत पसंद हो
मम्मी:- ओये खोते किस से बात कर रहा है TV चलाकर ??