Dad – बडी़ होकर क्या करोगे?
बेटी – मां बनूंगी, नोकरी करूंगी , पढाई करूंगी, शादी करूंगी
Dad – शाबाश, पर थोडा Sequence का ध्यान रखना..”
चूहा to हथनी चूहा -I Love You❕
हथनी -तुझे डर नही लगता❔
चूहा -(गणेश जी की फोटो दिखाते हुऐ) “तुझमे रब्ब दिखता है, यारा… मैं क्या करू”
जज :क्या यह सच है कि तुम दो साल अपनी पत्नी से एक शब्द नहीबोले?
मुजरिम :सच है
जज :लेकिन क्यो?
मुजरिम :मै उसकी बात नहीं काटना चाहता था।
आलिया भट्ट की कलम से
ये क्या शहीद ने दूसरी शाद्दी करली पहली विवाह में अमृता के साथ और अब मीरा के साथ
GF:जानू मेरी ज्यादा याद कब आती है..
BF:जब माँ बोलती हे आने दे तेरी बीबी को घर के सारे काम करवाउंगी.
मेडम: सूर्य के पास कौन सा ग्रह है?
छात्र:एक मिनिट बता रिया हूँ
मेडम:जल्दी बताओ
छात्र:बता रिया हूँ, मर क्यू री है
मेडम: शाबाश
टीचर-ऐसी घातक बीमारी का नाम बताओ, ! जिसमे आदमी की अचानक मौत हो जाती है?
स्टूडेंट- व्यापम !
पति पत्नी में भयंकर वाक् युध्द हुआ पति ने क़ोध में कहा- मै पति पद से इस्तीफा देता हूँ
पत्नी- “वैकल्पिक व्यवस्था होने तक पद पर बने रहिये”