Twitter Gyan – 6 June 2018

आजकल के बच्चो को क्या पता संघर्ष क्या होता है, हमारे जमाने मे Black & White TV पर जब इंग्लैंड और वेस्टइंडीज का मैच आता था तो ब्राइटनेस बढ़ाओ तो *इंग्लैंड* वाले गायब, ब्राइटनेस घटाओ तो *वेस्टइंडीज* वाले गायब..


जो लोग बंगला खाली करते समय बंगला उजाड सकते हैं ! वो लोग देश का क्या हाल करेंगे !


नेताजी ने भाषण में कहा: *हम शेर के बच्चे हैं*
उधर शेर, शेरनी को मनाते मनाते थक गया कि: *”डार्लिंग! वो झूठ बोल रहा है “बिलीव मी”*


एक बार एक शेर और बैल पेग पीने बैठे. 2 पेग के बाद शेर उठ के जाने लगा
बैल: अरे यार, इतनी जल्दी क्या है, कुछ देर और बैठो
शेर; देख भाई, तेरे घर पे तो गाय है, लेकिन मेरे घर में शेरनी है, समझा कर……


Me:- मोदी जी ने सिलेंडर 52 रूुपये महंगा कर दिया!
Zeenat:- खुदा बचाऐ इस मोदी से!
Me:- एक बार कीमत तो सुन लो!
Zeenat:- कितनी हो गई?
Me:- ‘786′
Zeenat:- इंशाल्लाह! मोदी खुदा का बंदा है, अल्लाह रहम करे!!


टीचर ने साईन्स लैब में अपनी जेब से 1 सिक्का निकाला और Acid में डाला ओर छात्र से पूंछा ये बता कि ये सिक्का घुल जाएगा या नहीं
छात्र -नहीं घुलेगा
सर – तुझे कैसे पता
छात्र -अगर Acid में डालने से सिक्का घुलना होता तो,आप सिक्का हमसे मांगते ना कि अपनी जेब से निकालते”


जरूरी नहीं कि कोई पेट्रोल खत्म होने की वजह से ही बाईक को धक्का मार रहा हो, हो सकता है कि वो कांग्रेसी हो और विरोध प्रकट कर रहा हो !!


जिस हिसाब से सैफ ने अपने से 15 साल छोटी करीना से शादी की और शाहीद ने 13 साल छोटी मीरा राजपूत से शादी की उस हिसाब से तो मेरी वाली अभी पांचवी या छठी में पढ़ती होगी!!


जो नेता.. एक बंगला बदलने के लिए दो साल का समय मांग रहे है वो चाहते हैं.. कि मोदी जी 5 साल में पूरा देश बदल दे !


परमाणु फ़िल्म देखकर पता चला कि भारत को परमाणु बम बनाने में इतनी परेशानी नही हुई जितनी कि उसे अमेरिका से छिपाने में हुई


आज दुनियाभर के वैज्ञानिकों के लिए शोध का विषय बना हुआ है कि, आखिर राजमाता के तलवों में ऐसा कौनसा नशा है जिनको चाटने से हुए नशे में मस्त चमचे 24 घंटे सिर्फ गाँधी परिवार की रट लगाते रहते हैं..??


मरीज़-डाक्टर साहब आॅपरेशन पूरी सावधानी से करियेगा,
डाक्टर-ऐसा क्यूं कहा,
मरीज़- कयूंकि सर्जन और विसर्जन में बस ज़रा सा ही अंतर है,आॅपरेशन सही हुआ तो आप सर्जन और अगर हाथ हिल गया तो मेरा विसर्जन


हस्बैंड और वाइफ बॉक्सिंग का मैच, महंगी टिकट खरीद कर देखने गए। बॉक्सर ने पहले मिनट में ही दुसरे को नॉक आउट कर दिया।
हस्बैंड : ओह शिट!
बीवी :अब आपको पता चला कि एक मिनट में “खेल” ख़तम होने पर कितना गुस्सा आता है ??????


दुबई से कुत्ता इंडिया आया कुत्तों ने उसे देखा और पूछा:कहाँ से आए हो
कुत्ते ने कहा दुबई से
तुम दुबई छोड़ कर क्यों चले आए
कुत्ते ने जवाब दिया:-वहाँ की हवा,पानी,रहने- खाने की सारी सुविधाऐं बेहतरीन हैं लेकिन भौंकनें की जो आज़ादी इंडिया में है, दुनिया में कहीं नहीं है।


प्रधानमंत्री बनने से पहले मोदी के पास काले धन वालों की लिस्ट हुआ करती थी
फिर क्या….. वो भी नेहरू ने फाड़ दी क्या !!!!!!!!!!!


एअर होस्टेस के लेफ्ट चेस्ट पर बँच लगा था, जीसपर लिखा था, “अमनदिप”
संता — बडा खूबसूरत नाम है.
एअर होस्टेस — थँक्स
संता — दुसरे का नाम नही रखा ?


पहला दोस्त – क्यों भाई, आजकल शायरी नहीं लिख रहे हो?
दूसरा दोस्त – नहीं भाई, जिसके लिए लिखता था, उसकी शादी हो गयी।
पहला – फिर तो ये बिलकुल फिट है। विरह रस में तो शायरी और भी अच्छी लगेगी।
दूसरा – तुम समझते नहीं हो यार, उसकी शादी मुझसे ही हुई है…..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.