लड़की : मै शादी के बाद तुम्हारे दुःख बाँट लूंगी,
युवक : लेकिन मुझे कोई दुख नहीं..
लड़की : मै तो शादी के बाद की बात कर रही हू..
Wife -मैं आपसे बात नहीं करूंगी
Husband -ठीक है!
Wife – क्या तुम कारण नहीं जानना चाहते?
Husband -नहीं मैं तुम्हारे फैसले की इज्जत करता हूं
शराबी और साँप जितने मर्जी टेढे़ मेढ़े चलें, अपने घर में वो सीधे ही घुसते हैं।
पत्नी ने अचानक पति के गाल पर चाटा मारा
पति – मारा क्यों .!
आपकी गाल पर मछर बैठा था, मेरे होते तुम्हारा कोई और खून कैसे पी सकता है ..!!
दामाद उम्र में छोटा होता है फिर भी ससुराल में सभी उसे आप कर के बुलाते है.. क्योंकि हमारे देश में शहीदों का नाम बडे सम्मान से लिया जाता है..
एक बंदे ने रात को दो बजे डॉक्टर को फोन किया ~ डॉक्टर साहब, मुझे नींद न आने की बीमारी है..
डॉक्टर ~ तो अपने तक ही रख, उसे फैला क्यों रहा है?
पत्नी ~ शर्म नही आती शादी के बाद भी दूसरी लड़कियों को ताड़ते हो!
पती ~ काश शादी से पहले आ जाती
दिल्ली के छात्र -बिजली नही आती इसलिये पढाई नही हो पा रही है
केजरी -मै कुछ इंतज़ाम करता हू जी
छात्र -बिजली का ?
केजरी- नही डिग्री का