Mech Engineer’s wife Delivered a baby
Sends SMS to Husband:
Your New Vehicle is Launched
Husband SMS’s back:
“With Gear or Without Gear?”
शादियो मे इसलिए भी चला जाता हूँ
कि दूल्हा दहेज के लिए शादी से इनकार कर दे
और लड़की का बाप कहे -बेटा हमारी इज्जत रख लो
कभी भी अकेलेपन सताए तो,
घर की सब lights बंद करके हॉरर मूवी देखो
कसम से कभी अकेलापन महसूस नही होगा ,
हर वक़्त लगेगा
कोई पीछे खड़ा है
भगवान को गुस्सा कब आता है जब जब कोई लड़की शादी से पहले, प्रेगनेंट हो जाये और उसकी माँ कहे हे भगवान ये तूने क्या किया
Dr.- your case is quite complicated
Patient- why doctor? What has happened
Dr.- You got a disease from the chapter which I left for option
मेहमान – और बेटा आगे का क्या प्लान हैं????
पप्पू – बस आपके जाते ही मैं बिस्कुट खाऊंगा नमकीन तो आपने वैसे भी छोड़ी ही नही।
औरत जब गुस्सा होती है तो एक घंटे में सब कुछ पैक कर सकती हैं
लेकिन छुट्टी में घुमने के लिए पैकिंग करने के लिए उसे एक सप्ताह का समय लग जाता है
सर, ये मर्दाना कमजोरी क्या होती है?
अध्यापक: बेटा, आपके ख़्वाबों में कोई लड़की आये or वहां से भी बचकर निकल जाये इसे कहते हैं मर्दाना कमजोरी
अगला लोकसभा चुनाव 2 पार्टियाँ लड़ेंगी
BJP, चिन्ह:कमल
दूसरी मोदी रोको पार्टी, चिन्ह – झाडू पकडे साईकिल पर बैठा लालटेन लटकाये पंजा हिलाता हुआ हाथी
2 Punjabi women:Karenjit Kaur&Sukhwinder Kaur change names&bcome Sunny Leone& Radhe Maa
Maze ki baat yeh hai
Dono God ko bahot yad karti he
Sunny Leone: DJ wale babu mera gaana chala de!
DJ: Behan aapke gaane nahi video chalte hain….!!
शादी के फंक्शन में दो आदमी आपस में बात कर रहे थे
कुछ दिन पहले गोद में खेलती थी और आज इसकी शादी है
आप दुल्हन के चाचा हो
नहीं दुल्हन का बॉस
आज का अश्लील ज्ञान:-
अगर सुहागरात को बिना रक्तपात के युद्ध समाप्त हो जाता है तो
समझ लेना चाहिये कि ये देश पहले से ही आजाद हो चुका है
बचपन में डराया जाता था कि मेंढक को पत्थर मारोगे तो गूंगी पत्नी मिलेगी।
कितना डरते थे तब… अब लगता है काश मार ही दिया होता।