टीचर : हरीश बताओ, अकबर ने कब तक शासन किया था?
हरीश : पेज नम्बर 14 से लेकर पेज 20 तक।
जिंदगी बड़ी विचित्र है..
100रूपये के CFL की तो एक साल की गॅरेंटी मिलती है पर 10 लाख की शादी की एक दिन की भी नहीं !!
एक नई टीचर स्कूल में पढ़ाने गयी…दो बच्चो को एक जैसा देख कर टीचर ने पूछा: “क्या तुम जुड़वा हो.??
बच्चा: जी नही…हम पड़ोसी हैं
FTII विवाद- छात्रो ने की राहुल गांधी से हस्तक्षेप की मांग सही पकडे हे
अब इस मसले को मिलेगी अव्वल दर्जे की तव्वजो बाल कलाकार जो आ गया हे !
पहले ज़माने की लडकिया भगवान की प्रथना हाथ जोड़ कर सोती थी ताकि डर ना लगे
और अब लडकिया मेकअप कर के सोती हे ताकि दुसरो को डर ना लगे
बीबीयां अपनी मां से 2 घंटा बात करके लास्ट में बोलती है की…
“चलो अब कल शांति से बात करते है”
आदमी-भईया,ये कौनसा स्टेशन है
1 लड़के ने खींच के कंटाप मारा-तुम्हरे बाप के नौकर है का बे?नीचे उतर के देख लो
आदमी-चलो भाई उतरो,कानपुर आ गये
आज कल बच्चे रिफ्रेश होने के लिए वाटर पार्क, गेम सेंटर जाते हैं…
वहीं हम तो जीद करने पर मम्मी-पापा के एक झापङ खा कर ही फ्रेश हो जाते थे
पागलखाने में सभी पागल डांस कर रहे थे एक पागल चुपचाप बैठा था
डॉक्टर ने पूछा तुम डान्स क्यों नहीं कर रहे?
पागल: बेवकूफ मै “दूल्हा हूँ.!
पप्पू (डेट पर अपनी गर्लफ्रेंड से):
ये मेरी पहली डेट है.अगर कुछ गलती-वलती हो जाए तो प्लीज छोटा भाई समझकर माफ कर देना.
भारत-पाकिस्तान संबंध खराब होने की एक वजह यह है कि पाक पीएम डर गये हैं कि केजरीवाल यह ना कह दें-आपसे ना संभल रहा हो तो पाक हमें दे दें
मुफ़्त में सिर्फ माँ बाप का प्यार मिलता है इसके बाद • • दुनिया में हर रिश्ते के लिए कुछ न कुछ चुकाना पड़ता है..!!