जितनी तेजी से आजकल शैम्पू में विटामिन काजू बादाम मिनरल पाए जा रहे है
डर है किसी दिन उसे मिड डे मील के मेनू में शामिल न कर दिया जाये
बाहुबली की कमाई देख लगता है अब ग्रीस भी बाहुबली से लोन लेने आ जाऐगा
वो बोली इतने फोन मत करो नंबर Block_List पर ङाल दूँगी
मैं बोला जितने तेरी माँ #दहेज में बर्तन नही लायी है उससे ज्यादा तो मेरे पास सिम है।
She : मैं तूम्हें Like करती हू
He : पर मैं तो Like के साथ साथ comment भी करता हू
She : मर जा कुत्ते कमीण तू तो सिंगल ही मरेगा
लडका लडकी से- कितने भाई बहन हो तुम
लडकी- 8
लडका- मा बाप को और कोई काम नही था क्या
लडकी- तुम कितने हो.
लडका – 1
लडकी –बाप मे दम नही था क्या
पूरा जीवन हम इस चिंता में गुज़ार देते हैं कि चार लोग हमारे बारे में क्या कहेंगे?
वो चार लोग अंत में बस ये ही कहेंगे े –राम नाम सत्य है—
आदमी को मजबूत होने के लिए,किस्मत का खराब होना अत्यंत आवश्यक है।
भारत एक ऐसा देश है जहाँ एक्टर्स क्रिकेट खेल रहे है, क्रिकेटर्स राजनीति खेल रहे है,राजनेता पोर्न देख रहे है और पोर्न स्टार्स एक्टर बन रहे है।
भारत मे लोग ट्रैफिक सिग्नल की रेड लाइट पर भले ही ना रुके लेकिन अगर एक काली बिल्ली रास्ता काट जाए तो हज़ारो लोग लाइन में खड़े हो जाते है।
हम भारतीय अपनी बेटी की पढ़ाई से ज्यादा खर्च बेटी की शादी पे कर देते है।
भारत गरीब लोगो का एक अमीर देश है।
हम भारतीय बहुत शर्मीले है फिर भी 125 करोड़ है…!!
भारत में किसी अनजान से बात करना खतरनाक है, लेकिन किसी अनजान से शादी करना बिलकुल ठीक…!!
भारत का मतदाता उम्मीदवार की जात देखता है ना की उसकी योग्यता।
इन लोगो को कौन समझाये की भाई तुम देश के लिए नेता ढूंढ रहेहो ना की अपने लिए जीजा