Twitter Gyan – 30 Dec 2016

कांग्रेस ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जिसने तीनो लोक में घोटाला कर दिखाया।
पाताल-कोयला घोटाला।
धरती-जमीन घोटाला।
आकाश-हेलीकॉप्टर घोटाला।


बाप (शादीशुदा बेटे से) – बेटा, केजरीवाल के बारे में पढ़ा करो!
बेटा – क्यूँ?
बाप – इससे पत्नी को समझने में आसानी होगी


प्लेटफार्म पर 1 शख्स को इतनी ज़ोर से छींक आयी के उसकी पैंट उतर गयी
वो मुस्कुराता हुआ पेंट चढ़ाते हुए बोला आजतो याद करने वाले ने हद ही कर दी


पतंग लूटते समय बच्चे पतंग को इस,
तरह बेवफाई से फाड़ते है,
जेसे की अगर तू मेरी नही हो सकती तो, किसी और की भी नही हो सकती


अंकल: ऐसी हरकतें तुमको शोभा नही देती
बॉय: शोभा नही देती है, इसलिए तो ऐसी हरकतें करता हूँ


लड़की स्कूटी से लड़के के सामने जोर से गिरी
और शर्मिंदगी से फौरन खड़ी हो गई
लड़का:आपको लगी तो नहीं
लड़की : नहीं मै स्कूटी से ऐसे ही उतरती हूँ


भारत एक मात्र का ऐसा मुल्क है
जिधर लोग लड़ाई से पहले बोलते है
*”तू हाथ लगा के दिखा”*
और लड़ाई करने के बाद बोलते है
*”तुने हाथ कैसे लगाया”*


जब भी सोशल मीडिया पर व्यंग्य का अकाल पड़ने लगता है,
तभी अचानक कही से राहुलगांधी आकर
विराट काेहली की तरह लड़खड़ाती हुई पारी को संभाल लेता है


पति-जब हमारी नई शादी हुई थी,
तब तुम कितना तहजीब से बोलती थी और अब
पत्नि:पहले मै रामायण देखती थी,
और अब क्राईम पेट्रोल देखती हू


मुलायम सिंह आज शाम मे मुगलो का इतिहास पढ रहै थे की अचानक उन्होने औरंगजेब वाला चैप्टर देखा,
और उसके पांच मिनट के अंदर अखिलेश यादव बाहर


राहुल गाँधी अपने भूतपूर्व शिक्षक से-सर टीचर्स डे में क्या उपहार दूं
टीचर :बस तुम वादा करो, कभी किसी को नही बताओगे कि मैंने तुम्हे पढ़ाया है


पत्नी ने सोमवार का व्रत रखा
पति ने पुछा अब ये सोमवार व्रत क्यों????
पत्नी:अगर ज्यादा चूं चपड़ की तो आपसे बेहतर की तलाश जारी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.