Twitter Gyan – 29 September 2017

दशहरा से पहले बीजेपी को राम-रावण नज़र आए न आए यशवंत सिन्हा में विभीषण जरूर नज़र आ रहा होगा


फेल होने पर पापा के बेल्ट द्वारा उधेड़ी गयी चमड़ी ने जीवन में पहली दफा #सर्जिकल_स्ट्राइक का मतलब समझाया था


शादी शुदा आदमी की परेशानी..
“ख़ुद के साथ साथ फ़ोन को भी silent रखना पड़ता हैं..


कुछ लड़कियां तो विदाई के समय इसलिए भी गला फाड़-फाड़कर रोती हैं कि कहीं कोई कह ना दे कि “देखो शादी के लिए मरी जा रही थी इसीलिए नही हो रही!”


पत्नी:कुछ दिनों से बुझे -बुझे से लग रहे हो,Dr. को दिखा लो
पति:दिखाया था
पत्नी:फिर
पति:ख़ून में अल्कोहल की कमी बताई है


एयर होस्टेस:उम्मीद है फ्लाइट में घर जैसा माहौल मिला..
आदमी:नहीं,घर में तो मेरी कोई नहीं सुनता पर यहां तो बटन दबाते ही चार चार आ जाती हैं


जिंदगी में कभी भी अपने किसी हुनर पे घमंड मत करना,
क्यूँकी पत्थर जब पानी में गिरता है तो अपने ही वजन से डूब जाता है।


उधर विरार वाले बोरीवली वालो को ट्रेन के अंदर नही लेते….*
ओर लोग बोल रहे है रोहिंग्या को भारत मे ले लो.


पहले अनैतिक संबंधों में लोग “ये तो मेरी कजिन है” बोलकर पर्दा डाल देते थे,
अब तो “ये मेरी बेटी है” कहने में भी नहीं हिचकिचाते


पत्नी- मुझे सोने का हार दिलवा दो तो मैं तुम्हें सात जन्मों तक चाहूँगी।
पति- हार के साथ कंगन भी दिलवा दूँगा, लेकिन
बात इसी जन्म तक रहने दो


Doctor: “हाँ बताइये, क्या तकलीफ है?”
लड़की: “उल्टियाँ हो रही हैं…”
Doctor: “क्या खाया था?”
लड़की: “प्यार में धोखा..!!”


कुछ दिनो से व्हाट्सएप इतना भक्तिमय हो गया है . . . . .
कि लगता है अब चप्पल उतार कर मैसेज पढ़ना पड़ेगा


पहले हमारी सुबह *Tooth Paste* से होती थी.
अब… *Copy Paste* से होती है.


पंखा चल नही रहा था
स्टूल लेके जैसे ही कनेक्शन चेक करने लगा
छोटी बहन चिल्लाई
मम्मी भाईBlueWhale की last स्टेज पे पहुच गए है
जल्दी नीचे उतारो


बीवी न हों तो आदमी का खर्च कितना कम हो जाता है…
राहुल जी कितने दिन पहले Bank से चार हजार लेकर गए थे
दुबारा बैंक नहीं आये


#लादेन ने मरते दम तक अमरीका को नही बताया कि उसकी एक बहन बंगाल में भी रहती है।
मोमताबानो


सुषमा स्वराज – हमने IIT ,IIM और AIIMS बनाये हैं, पाकिस्तान वालो तुमने क्या बनाया?
पिछे से आवाज आई “अपनी आवाम को चुतिया”


80% भारतीयों को नेट बैंकिंग नही आती,
90% को online GST नहीं आती
Porn बराबर डाउनलोड करते है Mc


Indian service sector is so pathetic that from Judwaa to Judwaa 2, it’s almost 20yrs and still they’ve not repaired Anu Malik’s lift.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.