Son – Papa 12th मे मेरे 99.99% आए हैै।
Dad – थोड़ी ज्यादा मेहनत कर लेता तो क्या जाता था तेरा? कम से कम DU में एडमिशन तो मिल जाता
एकबार ब्रम्हाजी और यमराज जी मे बहस हुई तब ब्रह्माजी ने यमराज का घमंड तोड़ने के लिए एक अद्बुध इन्सान बनाया वो MDH के ताऊ नाम से जाना जाता है
रिपोर्टर: गुजरात में हुई बारिश के बारेमे आप का क्या कहेना हे ??
केजरीवाल: सब मोदी जी की मिलीभगत हे.. दिल्ली की बारिश वहा दे रहे हे …
एक दिन ऐसा आएगा जब धरती पर सब तबाह हो जायेगा बस सिर्फ अडवाणी जी मूँह फुलाये और MDH वाले ताऊ मसाले बेचते हुए बचेंगे।
#दिल्ली में हर साल नया रोड बनाते हैं उस पर स्पीड ब्रेकर भी बनाते हैं और उसके साइड से थोड़ी सी जगह छोड़ देते हैं ताकि बिना रुके निकल जाए
लड़का-: i love u
लड़की-: एक ऐसी थप्पड़ मारूँगी..डायरेक्ट घर मैं जाके गिरोगे
लड़का-:थोडा धीरे मारो पान की दुकान मैं विमल लेना है
अगर कोई लड़की सज धजके नया ड्रेस पहनके कही पार्टी मैं जा रही है तो समझलो थोड़ी देर मैं उसकी DP change होने वाली है
पत्नी ने पति से कहा वह जुआ न खेले
पतिः युधिष्ठिर जुआ खेलते थे, फिर मुझे क्यों रोकती हो
पत्नीः लेकिन ये याद रखना कि द्रौपदी के भी पाँच पति थे
गर्लफ्रेंड-जानू मुझे एक मोबाइल गिफ्ट करो ना
बॉयफ्रेंड -ओह कौनसा
गर्लफ्रेंड-लावारिस
बॉयफ्रेंड- लुच्ची वो लावारिस नही Lava Iris है ।।
1000 लड़कियों ने खुदकुशी कर ली, 500 कौमा मे और 200 बेहोश हैं क्युकि किसी कंजर ने ये खबर फैला दी थी कि “अब मिस काल करने के 25 पैसे कट होंगे”
मुसीबते उनका रास्ता कभी नहीं रोक सकती जिन्हें मोज़े के इलास्टिक ढीले होने पर उनमे रबर बैंड लगा कर 3-4 महीने और चलाने की कला आती हो