Twitter Gyan – 28 Jun 2016

वाजपेयी जी के सरकार में वेंकैया नायडू जी ग्रामीण विकास मंत्री थें,
और अब मोदी जी के नेतृत्व में शहरी विकास मंत्री हैं।
विकास तो हुआ है


मेक इन इंडिया का असली मतलब पाकिस्तान ने समझा
आतंकवादी पाकिस्तान में बनाने की बजाय उसने आतंकवाद की फैक्टरी jnu में ही लगा दी


ऐसी कौन सी चीज़ है जिसके फटने की आवाज़ नहीं आती?
दूध !
वैसे आप भी अपनी जगह सही है!..


हर आदमी के अंदर भी एक सेंसर बोर्ड होता है जो उसके घर
पहुंचते ही ऑटोमेटिक उसकी गालियां बन्द कर देता ह


Normal guys : She is fat, she is ok, she is hot, she is dark, she is sexy , she is too skinny blah blah
Mechanical engineer : Bhai ladki..


Temples r free,but empty,
clubs and pubs r paid,but full
It’s amazing that people ignore to get Free Heaven,
but Purchase Hell with payment


Languages that are most difficult to learn and understand
5.Chinese
4.Korean
3.Afrikaans
2.Doctor’s handwriting
1.Mulayam Singh’s speech


संता कामवाली को छेड़ रहा था
कामवाली:बत्तमीजी मत कर,मोर बना दूँगी
संता:मुर्गा सुना था.मोर कैसे बनाते है
क:पिछवाड़े मे उल्टी झाड़ू डाल कर


वाई फाई ऑन होते ही सारे एप्स अपडेट पर ऐसे टूट पड़ते हैं जैसे गुंडे मिथुन चक्रवर्ती की बहन पर।


अब तो चूहे भी Engineering सीख कर आते है।
उन्हें पता होता है कौन सी wire काटने पर machine काम नही करेगी।


मुझे तो डर है की कहीं भारतीय जनता पार्टी नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में अगले चुनावों में “कमल” की जगह “एयरप्लेन” को चुनाव चिन्ह् ना बना दे।


मै पहले बहुत परेशान और दुखी रहता था,
फिर मेरे एक दोस्त ने मुझे Twitter ज्वाइन कराया.
अब मेरी बाकी बची जिन्दगी का भी सत्यानाश हो गयी है.


आप relationship में रहो या फिर hospitol में सवाल सबका एक ही रहता है।।
क्यों भाई serious है क्या ?


-जब केजरीबाल जी का जन्म हो रहा था.
तो सारे डॉक्टर परेशान थे।
उनका कहना था की बच्चा बाहर नही आ रहा है,
अंदर धरने पर बैठा है।


एक आदमी शादी के लिए मैरिज ब्यूरो गया ।
ऑफिस बंद था और बाहर बोर्ड लगा था:
“1 से 3 बजे तक ऑफिस बंद रहेगा तब तक आप दोबारा सोच लें।”


गर्मी के वजह से रिश्तों पर पड़ रहा है असर
कल रात एक बच्चे से पूछा गया की तुम किसके पास सोओगे
मम्मी के पास या पापा के पास
बच्चा:AC के पास


हमने दो समूह बनाए,
एक को योग करवाया,
दूसरे को जिम करवाई,
लेकिन बिस्तर पर लेटकर वाट्सअप चलाने वाले ज्यादा खुश नजर आए…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.