Twitter Gyan – 28 August 2018

राहुल गाँधी सिर्फ़ दो वजह से PM बनने का सपना देख रहे है
1) पुरखों की वजह से
2) मूर्खों की वजह से


बहुत साल पहले मुझे एक बाबा ने कहा था कि बेटा भगवान तुझे इतना देगा कि संभाला नहीं जाएगा।
पर मुझे आज पता चला कि… *वो Whatsapp Messages की बात कर रहा था !*


ओसामा बिन लादेन~ सिविल इंजीनियर
अबू-बकर-अल-बगदादी~ पी.एच.डी.
अल जवाहिरी~ सर्जन
हाफिज सईद~ प्रोफेसर
मसूद अजहर~ सॉफ्टवेर इंजिनीअर
रियाज भटकल~ इंजिनियर
अफजल गुरु~ प्रोफेसर
याकूब मेमन~ चार्टर्ड अकॉउंटेन्ट
और राहुल गांधी बोल रहा है कि बेरोजगारी कि वजह से लोग ISIS जॉइन करते है..


महात्मा गाँधी जी :- और अटल कैसे हो ? क्या उपलब्धि रही 93 साल में ?
अटल जी :- बापू, बस एक लाइन की कविता में पूरा हाल बताना चाहता हूँ ! “आप घूम रहे हैं नोटों में और हम घूम रहे हैं लोटो में !”


इंदिरा के2पुत्र
1को सरकार चलाने का शौक था,वो प्लेन चलाते हुए मारा गया
दूसरे को प्लेन चलाने का शौक था,वो सरकार चलाते हुए मारा गया
इंदिरा की2बहुएं
1को बन्दर पालने का शौक है,उसे सरकार चलानी पड़ रही है-मेनका गांधी
दूसरी को सरकार चलाने का शौक है,उसे बन्दर पालना पड़ रहा है-सोनिया गांधी


राहुल गांधी कह रहे हैं कि बेरोज़गारी के चलते लोग ISIS जॉइन कर रहे हैं.
हम शुक्रगुज़ार है राहुल गांधी जी के की भारी बेरोज़गारी के बावजूद उन्होंने अभी तक ये रास्ता नहीं चुना


मदरसो की समस्या ये है कि गणित पढ़ाये तो आर्यभट हिन्दू था, विज्ञान पढ़ाये तो आइंस्टाइन यहूदी था,
फिर सोचा आतंकवाद पढाओ, केवल ये अपना है!


एक आदमी के दांत में कीड़ा लग गया तो वो डॉक्टर के पास गया डॉक्टर बोला – चार दिन तक सुबह-शाम विस्की लो और पांचवें दिन सिर्फ पानी लेना, कीड़ा जरूर निकल जाएगा
उसने चार दिन तक विस्की लिया और पांचवें दिन सिर्फ पानी पिया कीड़ा बाहर निकला और बोला – आज विस्की नहीं है क्या?


पत्नी – सुनिए जी उठ जाइए मैं रोटी बना रही हूं
पति – तो मैं कौन सा तवे पे लेटा हूं


मोदी सरकार का सबसे बडा घोटाला सामने आया.
2000 के नोट मेँ गांधीजी के चश्मे में “काँच” नही है..!!


असली फोन तो नोकिया 1100 था, वाइब्रेशन मोड में टेबल पे रखो तो, नाचते नाचते पास आकर बोलता था, मालिक किसी को आपसे बात करनी है….!!!


एक जाट अपने 6 महीने के बच्चे को स्कूल छोड़ने जा रहा था बच्चा बहुत रो रहा था
रास्ते में पंडित जी :इतना छोटा बच्चा क्या पढ़ेगा ?
जाट : पढे ना पढे मन्ने के लेणा ? मन्ने तो जो सरकार कह री स वो करणा स!
पंडित जी :क्या कह रही है सरकार ?
जाट :”दूसरा बच्चा कब, पहला स्कूल जाये तब “

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.