भारत में “SEX” का नाम ले लो
तो लोग ऐसी शक्ल बनाते हैं…
जैसे…खुद हवन और मंत्रो से पैदा हुए हो…
दोनों हाथों में 1000-1000 रुपए के नोट लेकर बैठा हूं फिर भी ठंड नहीं जा रही है…
किसी ने कहा था कि रुपए में बड़ी गर्मी होती है…..
इधर करण जौहर को पाकिस्तान भेजे जाने की बात शुरू हुई और उधर पाकिस्तान के कुछ पठानी इलाकों में जश्न का माहौल देखा गया
महिला ने अपना status update किया…
“मैं तुम पर विश्वास करती हूँ,
पर याद रखना मेरा विश्वास और तुम्हारी हड्डियां एक साथ टूटेंगी.. ”
इस सवाल पर सारे सायंटिस्ट कर चुके हैं हाथ खड़े।
सवाल: कौन-सा लिक्विड गर्म करने पर सॉलिड बन जाता है?
पप्पू का जवाब: बेसन के पकौड़े।
सबको शादी जरूर करनी चाहिए ….
जिन्दगी में खुशियाँ ही सब कुछ नही होती..!!!
औरत ने बस को हाथ दिखाकर रोका..
ड्राइवर ने पूछा- कहां जाना है
औरत बोली- जाना कहीं नहीं है….बच्चा रो रहा है जरा पों-पों बजा दो…
टीचर:-सबसे ज्यादा चतुर प्राणी कौन?
स्टुडन्ड:- हिरण..
टीचर :- कारण ?
स्टुडेंट :- सत्युग मे प्रभु राम को फसाया और कलयुग मे सलमान को|
डॉलर $ तो ठरकी निकला..
धीरे धीरे 69 की तरफ बढ़ रहा है…!!!
हाथों में दस्ताने, चेहरे पे लिपटा स्कार्फ़, कंधे पर दुपट्टा, बंधे हुए बाल।
यक़ीनन, सर्दी लड़कियों को संस्कारी बना देती है।
दादी: लगता है उस लड़की को लकवा हो गया है, एक हाथ उठा हुआ है और मुँह पिचक गया है।
पप्पू: नहीं दादी, वो Selfie ले रही है।
पत्नी:जो आदमी रोज शराब पीकर आये उसके लिए मेरे मन में कोई हमदर्दी नहीं है
पति:जिसे रोज शराब मिल जाये,उसे तुम्हारी हमदर्दी की जरुरत ही नहीं है
विदेशी iPhone के लिए लाइन लगाते है और हम गैस सिलेंडर के लिए
विकसित और विकाशील देश में यही अंतर है..
एक रिसर्च से पता चला हे कि रविवार की छुट्टी वाले दिन घर पर बैठा पति
अपनी पत्नी को एक छोटी मोटी सास के जैसा लगता है.