अगर बीवी अपनी साडी का पल्लू अपनी कमर में ठूंस ले तो समझ जाओ कि
या तो वो घर का काम निपटायेगी
या आपको ….
मोहल्ले के किसी लड़के की बारात जाये तो पता चल जाता है
कि
किन-किन नए लड़कों ने दारु पीनी शुरू कर दी है।
किसी ने मेरी नींद लूटी
तो किसी ने मेरा चैन लूट लिया…
नींद मिले तो आप रख लेना
पर चैन मिले तो प्लीज मुझे दे देना..
6 तोले की है.
आज का महाज्ञान
मुँह से निकली बात, कमान से निकला तीर
और
मोहब्बत में कराये गये Recharge के पैसे
कभी वापस लौट कर नहीं आते।
जंगल मे सपेरा बीन लिए बैठा था.
गौर फरमाइए
जंगल मे सपेरा बीन लिए बैठा था.
साँप और भी कमीना था वो
इयरफोन लगाए बैठा था.
एक अवार्ड गाँव के उन बुजुर्गों को भी मिलना चाहिये
जो घूंघट वाली औरतो को भी देखकर बता देते है कि ये
फलाने की बहु हैं
जो मजा आधी छुट्टी पर
स्कूल का झोला लेके भागने में
आता था…
साला वो मजा आज छोरी लेके
भागने में भी नहीं आता।
मोदी जी के जीवन में बीवी तो नहीं पर
उसकी कमी केजरीवाल पूरी कर रहा है…!!!
हर बात पे नाटक और हर काम पे शक
आने वाली पीढ़ी को हम गर्व से बताएँगे कि ……
हमने विराट कोहली को उभरते हुए ,
और कांग्रेस को मिटते हुए अपनी आँखों से देखा हैं
साला दारू कितनी भी महँगी पी लो…
लेकिन घरवाले हमेशा यही कहते हैं कि,
“आज फिर आ गया मूत पी कर…”