एक ताजा रिसर्च में पता चला है कि कुछ औरते अपने बच्चो को इतना तेज इसलिए डांटती है, ताकि पतियों में खौफ बना रहे!
किसान अपनी पुत्री के विवाह में 50 तोला सोना दे रहा था, पर दूल्हा भी कांग्रेसी था
1 बोरा आलू की मांग पर अडा रहा.. शादी टूट गयी..!
बारिश और पत्नी दोनो शुरुआत में ही अच्छी लगती है।
बाद में, किच किच किच किच।
ध्यान से हँसना कही पत्नी देख ना ले वरना ओले भी पड़ सकते है।
भिखारी – बाबा पैसे दे दे , रिचार्ज कराउँगा , गर्ल फ्रेंड से बात करनी है
आदमी -भिखारी ने गर्ल फ्रेंड बनायी है
भिखारी – नही बाबा , गर्ल फ्रेंड ने भिखारी बनाया है
शादी के बाद सास,फोन पर :-क्या हाल है बेटा ?
Me :-हमारी छोड़िए मां जी , आप के घर में तो अब सुकून है ना!
मोदी जी ने तो सिर्फ घर छोड़ा
सोनिया जी ने तो घर और बार दोनों छोड दिए थे
पहले एक ने रैड लाइट जंप की, पीछे से 5 और ने की।
पुलिस ने पहले को छोड़कर सभी का चालान काटा।
बाकियों ने पूछा.. “इसे क्यों छोड दिया?”
इंस्पेक्टर: यह हमारा ही आदमी है ये वापस जाएगा
रैड लाइट जंप करेगा और तुम जैसे 4-5 को फिर फंसवाएगा।
हमें भी टार्गेट पूरे करने होते हैं।
अब ये अफवाह कौन फैला रहा है कि, कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव वाले रूम में किसी भी बटन वाले उपकरण का प्रयोग नही किया जाएगा ।
हो सकता है बटन दबाते ही अध्यक्ष बीजेपी का बन जाए।
अगर कोई दोस्त आपका दुःख सुनकर उठ कर चला जाए..
तो उसे गद्दार नहीं समझना चाहिए..
हो सकता है वो डिस्पोजल ग्लास और बोतल लाने गया हो.
EVM Machine :- कुछ लोग मेरे साथ छेड़छाड़ कर रहे है।
Ballot Box:- शुक्र कर बहन, मुझे तो लोग उठाकर ही ले जाते थे।
मैं सब्जी लेने गया और जैसे ही सब्जीवाले से बोला भइया 5kgआलू देदो!
उसने बड़ी उम्मीद से मेरी तरफ देखा और पूछा “भइया मशीन आ गई का
लड़की : आलू कैसे दिया ?
सब्जी वाला : तीस रुपये किलो !
लड़की :ठीक ठीक बोलो भैया !
सब्जी वाला : ठीक ठीक !
भंसाली : #Padmavati का प्रमोशन करना है, सब तैयार हो न ?
रणवीर : सॉरी, मैं बाहर जा रहा हूँ
दीपिका : मैं भी इसके साथ जा रही हूँ
शाहिद : मेरी बुआ आनेवाली है घर पे
भंसाली अपने PA से : करणी सेना वालो को फोन लगाओ
एक महाशय अपने शौचालय के पीछे खुले में शौच कर रहे थे, जब उनसे किसी नें पूछा “भाई तुम्हारे तो घर में शौचालय है, फिर यहां खुले में काहे लोटा लिए बैठे हो ॽ”
इस पर वह आंखें तरेरते हुए बोले “हम विपक्ष में हैं जी “…
सोनिया गाँधी- कांग्रेस अध्यक्ष बन कर तुम पार्टी में नई जान फूंक दोगे..
पप्पू गाँधी- अरे माँ जान क्या चीज है, मैं पूरी की पूरी पार्टी ही फूंक दूंगा.
अगला लोकसभा चुनाव केवल 2 पार्टियाँ लड़ेंगी।
एक भारतीय जनता पार्टी जिसका चुनाव चिन्ह होगा – कमल ।
और दूसरी मोदी रोको पार्टी जिसका चुनाव चिन्ह होगा –
“हाथ में झाडू पकडे साईकिल पर बैठा लालटेन लटकाये पंजा हिलता हुआ हाथी !