Twitter Gyan – 25 June 2017

Pak मे बकरी ने जब इंसान जैसे बच्चे पैदा किये तो
सबको लगा की उपरवाले की रहमत हो रही है
पर रहमत अली जानते थे की ये उनके जैसो की रहमत है


हद तो तब हो गयी जब गोलगप्पे वाले ने ये कहकर एक लडकी को 35 गोलगप्पे खिला दिये की
1 जुलाई से GST लगने पर गोलगप्पे महंगे हो जायेंगे


अब्दुल – भैया, ये केले तो सड़े गले हैं, अच्छे दो।
बनाना बॉय – आज ईद है न
अब्दुल – हाँ तो ?
बनाना बॉय – ईद के दिन गले मिलते हैं।


कही भी जाओ इंजिनिअर की जॉब सेफ नही होती
अनिल कुंबले


पत्नी: न्यूज पढ़ी तुमने, कुम्बले और कोहली में पिछले 6 महीने से बात नही हुई
पति: कुछ सीखो इनसे तुम भी
पति रात को भूखा सोया


एक सहेली ने अपनी दूसरी सहेली से पूछा
ऐसे टांग फैला-फैला के क्यों चल रही आजकल
वो बोली
आजकल ये *पाकिस्तान की भड़ास* मेरे पे ही निकाल रहे हैं


दामाद ससुर से – बाउजी आपकी बेटी ने..नाक में दम कर रखा है..!

ससुर – बेटा मेरे बारे में सोच..! मेरे पास तो..उसकी भी माँ है..!!


देश का दुर्भाग्य
राष्ट्रपति पद हेतु “योग्यता” से अधिक “दलित” होना प्रचारित हो रहा है


आलिया भट्ट :- योगा डे और शोभा डे भाई बहन हैं क्या ?
राहुल गांधी : – ये तो मन्ना डे ही बता सकते हैं ।


अपराधी – जज सहाब मै शराब पिया हुआ नही था.. बल्कि पी रहा था..
जज- तो ऐसा करते है तुम्हारी सजा 1 महिने से घटाकर 30 दिन कर देते है…


मोदी सरकार का नया फैसला:
सभी रेलवे स्टेशनों के प्रतीक्षालयों का नाम “आडवाणी भवन” होगा।


आजकल हर स्टेट में CM के साथ एक डिप्टी CM तो होता है
लड़कीओ तुम बॉयफ्रेंड के साथ एक डिप्टी बॉयफ्रेंड ही रख लो


PM पद के बाद अब राष्ट्रपति पद के लिए भी अडवाणी जी के नाम की घोषणा नहीं…
ये सुनकर यमराज, अडवाणी जी से : अब चलें या और कोई बहाना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.