अगर सनी लियॉन द्रोपदी बनती तो दुर्योधन के डायलॉग क्या होते?? . . . . .
भाभी जी को साड़ी तो पहनाओ जरा हम भी देखे की साड़ी में ऐसी लगेंगी
शादी” लॉटरी जैसी होती है..! बहुत कम लोगों की “लगती” है..! बाकी लोगों की “लग जाती” है..!!
नवदंपती से फोटोग्राफर ने कहा, मुस्कुराइए- ताकि आपको… याद रहे आप कभी मुस्कराते भी थे।
झाडू वाला CM, चायवाला PM, 12वीं पास मंत्री, 8वीं पास सरपंच
और हम ग्रेजुएट -पोस्ट ग्रेजुएट वॉट्सएप पर ग्रुप- ग्रुप खेल रहे है
डॉ. साहब प्लास्टिक सर्जरी में कितना खर्च आएगा ?
डॉ : 50 हजार. :
अगर प्लास्टिक हम दे तो.
डॉ : (गुस्से से) साले पिघला कर चिपका भी लेना
2 दोस्त रात मे पढते हुऐ
1st-कितने बजे हैं
दूसरे ने 1पत्थर उठाकर गर्ल होसटल मे मारा 1लडकी बोली -कमीनो अब तो सो जायो रात के 2:30 बज रहे हैं
LOVE MARRIAGE का मतलब अपनी गर्लफ्रैड को पत्नी बनाना
ARRANGE MARRIAGE का मतलब किसी और की गर्लफ्रैड को अपनी पत्नी बनाना
एक ट्राफिक सिग्नल रुके भिकारी को देख लडकी बोली तुम्हे पहले कही देखा है
उसकी बातपे भिकारी खूब हसा और हसा और बोला मैडम हम फेसबुक पे दोस्त है
केजरीवाल खजूर के उस महान वृक्ष की तरह है जो न तो छाया देता है न फल, बेचारे दिल्ली वाले राहगीर है जो हमेशा हैरान परेशान रहते है।
कुदरत का करिश्मा देखो~
जो अपने पति की न हुई वो राजस्थान की CM है
जो अपनी पत्नी का न हुआ वो देश का PM है
जो किसी का न हुआ वो दिल्ली का CM है
अपनी बीवी को हमेशा इस धोखे में रखो कि हर लड़ाई, हर झगड़े, हर बात में वही जीतती है। आप सुखी रहोगे…!!!
रोज तेरा इंतजार होता है, रोज ये दिल बेकरार होता है, काश तुम समझ सकते की.. चुप रहने वालो को भी …… किसी से प्यार होता है….