वक़्त वक़्त की बात हैं,
जो मायाबती करोड़ो में सीट बेचा करती थी,
आज उसके पास अपनी ही सीट नहीं बची हैं!
भक्त :- कोई बतायेगा राष्ट्रपति से लेकर पार्षद तक सब भाजपा के
अब ये बताओ कि मंदिर बनाने में दिक्कत कहा आ रही है?
मोदी :- अभी सिमेंट महंगी है
नदी ~ माँ
गाय ~ माँ
देश ~ माँ
असली माँ कहाँ है?
5वीं कक्षा
टीचर:Dog
स्टूडेंट:भो भो
टीचर:Cat
स्टूडेंट:मियाँऊ
टीचर:Lion
स्टूडेंट:o my god yes baby common baby
टीचर:लियॉन नहीं मादरचोदो लॉयन
चौबे जी से मेज़बान ने पूछा-
*चौबे जी क्या लेंगे आप, हलवा लाऊं या खीर*..!
चौबे जी –
*घर में कटोरी एक ही है क्या*..!!
अगर सेना में Sales Representative भर्ती होने लगे तो बोलेगे
“हम नही जानते कैसे भी मारो,,10 आतंकवादी तो मारने ही है, क्लोजिंग पर…
टारगेट है!
अगर त्रेता युग में महिला आयोग वाले होते तो लक्ष्मण आज सुप्रनखा के नाक काटने के जुर्म में जेल में होते।
कटु सत्य:-
आदमी की चाहे खुद की चार बीबीयां हो
पर फिर भी वो सब मिलकर पड़ोसन की कमी को पूरा नहीं कर सकतीं।
Q: What do politicians and diapers have in common?
A: Both should be changed regularly, and both for the same reason
बेकि्ंग न्यूज़:-
जन्नत की 72 हूरे मोदीजी से बेहद नाराज।मोदीजी की वजह से उनको करना पड़ रहा है ओवरटाइम।
एक शोध में पाया गया है कि सिर्फ 5% लड़कियां ही लड़कों के छेड़ने से दुखी हैं बाकी 95% तो ना छेड़ने से दुखी रहती हैं!
झोंपड़ी और महल में इतना ही फर्क होता है,
झोंपड़ी पर लिखा होता है ” सुस्वागतम “,
महल पर लिखा होता है ” बिना आज्ञा प्रवेश निषेध ”
Loyal husbands will get Heaven after they die.
Disloyal husbands will get Heaven while they are alive.
The Choice is Yours
Thailand Tourism