भारत में ज्ञान बांटने वाली महान Top 4 युनिवर्सीटी
१. पान ठेला
२. नाई की दुकान
३. दारू पिया हुआ आदमी
4. What’s app
रोहित – मेरी फिल्म में काम करोगी
पत्नी~ सीन क्या है
रोहित – तुम्हें धीरे-धीरे पानी में जाना होगा
पत्नी~फिल्म का नाम क्या है
रोहित – गई भैंस पानी में
प्यार से भरोसा तो उसी दिन उठ गया जब सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली लड़की को अंग्रेजी मे लव लेटर दिए थे और उसने हिंदी अनुवाद अपने बाप से करवाया
किसी महपुरुश ने कहा हैं कि पत्थर दिल रोयाँ नहीं करते यार एक बात बताओ??
फिर पहाड़ों से ही झरने क्यों बहा करते हैं.
संता रोटी का एक निवाला खुद खा रहा था और एक पास बैठी मुर्गी को खिला रहा था . .
बंता -ये क्या कर रहा है?
संता -चिकन के साथ रोटी खा रहा हूं
आंटी (ऑन फोन) : बेटा, मम्मी है? • •
मै: हां जी एक मिनिट… • •
मम्मी : किसका फोन है?
मै : फोन तो अपना ही है, उसपे किसी का कॉल आया है…
संता : चूहे को अगर बिल्ली से प्यार हो जाए तो वह कैसे प्रपोज करेगा? . . . .
बंता : बहुत आसान चूहा कहेगा- बिल्लो रानी,कहो तो अभी जान दे दूं
पत्नी-अगर मैं 2–4 दिन नही दिखूं तो आपको कैसा लगेगा?
पति खुश होकर-अच्छा लगेगा
फिर उसे पत्नी 4-5दिन बाद 6ठे दिन दिखी जब आँख की सुजन कम हुई!
तलाक तलाक तलाक
सलीम-आज से कोई रिश्ता नही
अमीना-या अल्लाह ऐसा ना बोलिए मै आपकी चचेरी बहन तो रहूँगी ही खून का रिश्ता है आज से मुन्ना आपको मामू कहेगा
जंतर मंतर के पुराने CCTV रिकॉर्ड में एक स्कूली बालक वहाँ रोज बैठता था,
ये ही बालक बड़ा होकर केजरीवाल के नाम से मशहूर हुआ.
टीचर:-तुम्हारे पिता क्या करते है?
बच्चा:- लेने-देने का काम करते है।
टीचर:- ओह्ह दिल्ली के CM के बेटे हो जो चंदा “लेते” है और धरना “देते” है
सरकार कहती है जाति-पाती हटाओ और कानून कहता है जाति प्रमाण पत्र ले आओ ये लोकतंत्र है या षड़यंत्र है कुछ समझ नही आता
स्टुडन्ट-मेम जब हिन्दुस्तान को “hind” पाकिस्तान को “pak” ओस्टेलिया को “Aus” कहते हे तो ब्राजील ओर लंडन को क्या कहेगे
टीचर-तू निकल बाहर