Twitter Gyan – 25 December 2017

बस स्टॉप पर एक लड़की मुझे देखकर मुस्कराई फिर थोड़ा शरमाई. कुछ देर बाद उसका बॉयफ्रेंड बाइक पे आया और उसे ले गया.
चुनाव लड़का जीत गया पर मोरल विक्ट्री मेरी हुई


TripleTalaq पे भले बैन लगा दो लेकिन ट्रिपल X पे बैन लगा तो पूरे देश के लोगो के अंदर कश्मीरियत जाग सकती है.


टीवी पर 6 से 10 के बीच कंडोम एड बंद कर दी तो बिपाशा और करण ग्रोवर ने स्लीपिंग मैट्रेस बेचना शुरू कर दिया.
मतलब कितनी आग भरी पड़ी है इनमें


कोहली के रिसेप्शन और नोएड़ा मैट्रो के उदघाटन पर न बुलाएं जाने से नाराज
दिल्ली के घुंघरू सेठ ने ने पानी के 20% दाम बढ़ाये


Husband(अपनी diabetic बीवी से) – “सेल्फ कण्ट्रोल तो कोई तुमसे सीखे ! मानना पड़ेगा !!!!”
बीवी (ख़ुशी व गर्व के साथ) : “वो तो है !! पर किस बात पर ??”
Husband: “शरीर में इतनी “शुगर” है पर मज़ाल है कभी जुबान पर आने दी हो!!”


पत्नि : जी सुनो, आपके लिये शर्ट लाई हूँ
पति : अरे वाह… बहुत बढ़िया है, कितने की लाई हो ?
पत्नि : 7500 की साड़ी के साथ फ़्री में मिली जी, शर्ट बहोत अच्छा लगा इसलिये मुझे मजबूर होकर साड़ी भी लेनी पड़ी !


मेहमान को ग्रीन टी पिलाने के दो फायदे हैं .
एक तो बंदा थोड़ा माडर्न लगता है
दूसरा ग्रीन टी के साथ बिस्किट और नमकीन खाने का रिवाज नहीं है


चुनाव खत्म होते ही ख़िलजी और पद्मावती भी अपने अपने घर चले गए!
राम मंदिर वाला मिस्त्री भी छुट्टी पर चला गया!
बाबर, औरंजेब, अकबर सब शिकार पर चले गये !
अब ये लोग अगले इलेक्शन से कुछ पहले ही शक्ल दिखाएंगे!


आज सलमान खान का जन्मदिन है…
ट्रैफिक पुलिस इसे “सेफ ड्राइविंग डे” के रूप में मनाती है!


मित्रों कर्नाटक से मेरा बहुत पुराना रिश्ता है ……
जब मैं बाल्यावस्था में था तो माता जी, इस बाल नटखट को कहती थी..
अच्छा बेटा चल अब , “कर नाटक”


मेरे लिए तो सफ़ेद दाड़ी में बाबा नानक देव जी ही असली सेँटा क्लॉज़ हैँ,
रोजाना उनकी कृपा से गुरुद्वारोँ मेँ लाखोँ भूखोँ के पेट मेँ अन्न जाता है


She : मेले बाबू ने खाना खाया..?
सरकारी बाबू : तेरा खर्चा उठाने के लिए तो मैं रोज 7-8 फैमिली के हिस्से का भी खा जाता हूँ


रात सेंटा विश पूरी करने आया तो बंता ने नई गर्लफ्रैंड मांगी, तो सेंटा ने बंता को गिरा गिरा कर, घसीट घसीट कर बहुत मारा.
बाद में पता चला बंता की बीवी ही सेंटा बनके आई थी।


99% लड़कियां कभी अपनी गलती नहीं मानती,
बाकी रही 1% गलती मान कर आधे घण्टे बाद कह देती है की गलती वैसे तुम्हारी ही थी


अब माँ अपने बच्चों को ऐसे डाटेगी : मोदी बनना है ना?
फिर राहुल जैसी हरकत क्यों की?
बता, अब मनमोहन की तरह चुप क्यों खड़ा है?
बोल जल्दी….बोल नहीं तो केजरीवाल की तरह थप्पड़ खाएगा


धोनी जैसे खिलाड़ी अगर कुछ और आ गए तो अम्पायर की रोजी रोटी पे प्रश्नचिन्ह लग जायेगा ।


राहुल – क्या मेरी शक्ल मोदी से मिलती है?
सोनिया – नहीं, क्यों?
राहुल – मैं जहां जाता हूँ, सब मोदी- मोदी चिल्लाने लगते हैं!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.