पति: तुमसे शादी करके मुझे एक बहुत बड़ा फायदा हुआ है
पत्नी: वो क्या
पति: मुझे अपने गुनाहों की सजा जीते जी मिल गयी अब सीधा स्वर्ग ही जाऊंगा
पटना से पचास कोस दूर तक अगर कोई बछड़ा चारा नही खाता हो तो भैंसिया कहती है- खा ले बेटा वरना ललुआ खा जायेगा तो बछड़ा खा लेता है
पत्नी: मेरी शादी”राक्षस”से भी हो जाती तो मैं इतनी परेशान नहीं होती जितनी तुम्हारे साथ हूँ!
पति: पगली ख़ून के रिश्तो मे शादियाँ कहाँ होती है?
जब दारू पीकर आदमी सच बोलता है तो पता नहीं सरकार नार्को टेस्ट में पैसे क्यों बर्बाद करती है?
ग़ालिब से एक ने पूछा: मोहब्बत शादी से पहले करनी चाहिए या शादी के बाद?
ग़ालिब ने कहा: कभी भी करो बस बीबी को पता नही चलना चाहिए
अध्यापक ने छात्रो से पूछा, इस कॉलेज से जुड़ा हुआ आपका कोई कड़वा अनुभव?
एक पूर्व छात्र ने जवाब दिया, मैं और मेरी पत्नी इसी कॉलेज में मिले थे
पत्नी: पूजा किया करो, इससे बड़ी से “बड़ी बलाएं टल” जाती हैं..
पति: तेरे पापा ने बहुत की होगी, तभी उनकी टल गई और “मेरे पल्ले” पड़ गई
तोमर – जेल से निकालो मुझे ?
केजरीवाल – जमानत करवा दी है !
तोमर – तो ये लोग छोड़ क्यों नही रहे मुझे ?
केजरीवाल – जमानत भी फर्जी है,
आज फिर आसमान में काली घटा छाई है , बीबी ने फिर दो बाते सुनाई है
दिल कहता है सुधर जाऊ , मगर बाजु वाली फिर भिग के आई है
इंश्योरेंस कंपनी के एजेंटसे यदिआज अपनी पत्नी का बीमा करवाऊं और कल ही वह मर जाए तो मुझे क्या मिलेगा एजेंट ने बड़े इत्मीनान से जवाब दिया फांसी
साध्वी प्राची के लोगों को बार बार पाकिस्तान भेजने के बयानो से खुश होकर कहीं उनको पाकिस्तान टुरीज्म का ब्रेन्ड अंबेसडर ना बना दे..
कुछ लौंडो को इतनी जल्दी रहती है कि बाइक को प्लेन की तरह उड़ा ले जाते है ये वही लौंडे होते है जो पॉर्न मूवी को 2 मिनट से ज्यादा नही देख पाते!
लड़कियों कभी उस शख्स को महत्व नहीं दिया जो सच में इज्जत करता है! लड़कियां उनके पीछे ही भागती है जो उनका इस्तेमाल करते हैं! तभी रोती फिरती है