Twitter Gyan – 24 July 2015

Kejriwal- ek din AAP, U humko mil jayenge, humne socha na tha
Ashutosh- wah, phir?
Kejriwal- “Fool” hi “Fool”, rahon me khil jayenge, humne..


भाई फेंस को बिना स्क्रिप्ट वाली फिल्मों की इतनी आदत पड गयी है की उन्हे समझ नहीं आ रहा की बजरंगी भाईजान फिल्म है की डॉक्यूमेंट्री ॥


काँग्रेस-‘SS & LM पर जब तक चर्चा हो वरना हम संसद नहीं चलने देंगे’
BJP-‘हम तैयार हैं।जिस तरह कहें,उस तरह|’
INC-‘संसद नहीं चलने देंगे।’


Virendra Sehwag was filling IT return form. But he did not write his name… Why?
Coz he is not in form.


Boy 1: गलतियों की सजा इसी जन्म में चुकानी होती है !
Boy 2: मुझे पता है
Boy 1: कैसे !?
Boy 2: दिल्ली से हूं BC


देशवासियों को दिल्ली की जनता का शुक्र गुजार होना चाहिये कि उन्होंने खुद तो केजरी जहर पी लिया मगर पूरे देश को बचा लिया !!


Gf -तुम मुझे धोखा तो नहीं दोगे ना.. .
Me -अब तू भी मजाक उडायेगी? तुझे धोखा देने के लिये दूसरी कहां से लाऊंगा मै


2 साल पहले मैंने अपनी गर्लफ्रैंड को ये सोच कर छोड़ दिया कि “पुरानी जायेगी तभी तो नई आयेगी”
पर नई तो मिली नहीं पुरानी से भी हाथ धो लिये!


केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली वालो को अप्रैल फूल ना बनाये,
वो यह काम पहले ही कर चुके हैं, नहीं तो डोज़ डबल हो जायेगा


“लड़की को ज़हर खाने को कह दो, खा लेंगी,
बात पेट में रखने को कह दो, ज़हर खा लेंगी।”


तीन चीज़े भारत में 12 महीने होती रहती है
1)-चुनावी प्रचार
2)-बाबा का चमत्कार
3)-नारी पर अत्याचार”


केजरीवाल ने अपने सभी कार्यकर्ताओं को “भर दो झोली मेरी” कॉलरट्युन लगाने को बोला है चंदा मांगने में मदद मिलेगी


Aunty: बेटा क्या कर रहा है
Me: आंटी साइंटिस्ट हूँ
Aunty :वाह,क्या करते हो
Me:आंटी बैठे बैठे ऑक्सीजन को कार्बन डाइऑक्साइड में बदलता हूँ


वृद्धाश्रम में माँ को छोड़कर वो पलटा तो माँ ने कहा बेटा मन में कोई बोझ मत रखना
तेरे लिए 3 बेटियो की भ्रूण हत्या की थी सजा तो मिलनी ही थी


He – आजकल लड़कियाँ गाली बहुत देती हैं.
She – कमीने, कब देखा मुझे गाली देते हुए रे कंजर ?!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.