Twitter Gyan – 24 December 2015

मोस्ट जेहरीला मेसेज-
संता~देख तेरी बीवी को सांप काट रहा है
बंता~अबे वो काट नहीं रहा,
उसका जहर खतम हो गया है तो वह रीचार्ज करवाने आया है


मोबाईल डाटा ऑन करते ही ऐसा लगता है,,
पुजारी जी ने मंदिर के कपाट खोल दिए हों,
और भक्त घंटिया टन्न टन्न बजाकर दर्शन को आने लगे…


अरविन्द केजरीवाल हर दूसरे दिन मोदी से नाराज हो जाते है..
दिल्लीवाले सोच मे है कि उन्होने मुख्यमंत्री चुना है या मोदी की पत्नि…


टीचर- ”साली आधी घरवाली” इस मुहावरे का अर्थ बताओ
हप्पू- वो स्कीम जो दूल्हे को बताई जाती है लेकिन दी नहीं जाती..


Hindustan hi aisa #tolerant desh hai jahan terrorist ko biryaani aur rapist ko cash dete hain..


मनीष तिवारी मोदी के अचानक लाहौर जाने पर रिएक्ट तो ऐसे कर रहा है जैसे मोदी उसकी बेटी का रिश्ता तय करने पाकिस्तान गये और उसे साथ नही ले गये.


भूकम्प के लिये भी मोदी को जिम्मेदार ठहराने वाले वही लोग है जो दारू पी के गटर मे पड़े होते है और पूछने पर कहते है दोस्तों ने जबरदस्ती पिला दी


शरीफ़ : मिठाई ले के आओ
ISI अधिकारी : सर आस पास कोई अच्छी दूकान नहीं है
अजित डोवाल :आगे से तीसरी गली में बड़ी दूकान है जा ले के आ, शाबाश!!


दाऊद की बीवी : ओजी सुनते हो, खटिया के निचे से निकल आओ. वो मोदी भारत वापस चला गया
और हां.. कच्छा दे देना धोने के लिये


नवाज़ शरीफ़ के जन्मोत्सव का तो सर्वनाश कर दिया ना !!
बेचारे पालक पनीर और भिंडी का इंतज़ाम करने में ही लगे रहे।


बेटा पाकिस्तानीयों क्रिसमस पर सफेद दाढ़ी में आने वाला हर आदमी सेंटाक्लाज नहीं होता..
तुम्हारा अब्बा जान भी हो सकता है..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.