अगर बजरंगी भाईजान’ की कहानी एकता कपूर ने लिखी होती
तो वापिस घर जाने से पहले ‘मुन्नी’ के 3अफेयर, 4शादियाँ हो चुकी होतीं और 2,3बार तो एक ही से
अब ये कौन कह रहा है की बजरंगी भाईजान मैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी का पत्रकार वाला रोल पहले रविश कुमार को ऑफर किया गया था
अब ये अफवाह कौन फैला रहा है की CSK पर बैन इसीलिए लगाया गया है
क्यूंकि दूसरी टीम्स को भी फाइनल मैं जाने का मैक मिल सके
केजरीवाल ने आगे हो कर कहा “मुन्नी को पाकिस्तान छोड़ने मै जाऊँगा”……
एन मौक़े पर पलट गये, बोले “ये तो मोदी जी की ज़िम्मेवारी है”
संसद का मॉनसून सत्र शुरू,कांग्रेस की वजह से बजरंगी भाईजान को पीछे छोड़ते हुए,
बिना किसी काम-काज 300 करोड़ के बजट को भी पार कर जाएगा ये सत्र !
टीचर: – अपने पापा का नाम अंग्रेजी में बोलो
स्टूडेंट: ब्यूटिफुल रेड अंडरवियर
टीचर: क्या बकवास है हिंदी में बताओ
स्टूडेंट: सुंदर लाल चढ्डा
केजरी का कहना है दिल्ली पुलिस को हमारे हवाले कर दो हम सुधार देंगे,
दिल्ली पूलिस का भी यही कहना है केजरी को हमारे हवाले कर दो हम सुधार देंगे
बचपन मे बाल अरविंद फ़ेल होने पर ये इल्ज़ाम लगाते थे की बग़ल वाला पढ कर नही आया !
अब भी आदतें कुछ एैसी ही है !!
कट्टपा ने बाहुबली को इसलिए मारा था क्योंकि राजा बनने के बाद वो डेली उसे सूर्यवंशम दिखाता था