ये लड़कियाँ नारद मुनि का अवतार होती हैं जो घंटो किसी की चुगली करने के बाद “जाने दो हमें क्या लेना देना” कहकर ख़तम कर देती है
योग की सबसे ज्यादा जरूरत चेस के उस घोड़े को है जो बेचारा चार टाँगे होने के बावजूद भी आज मात्र ढाई कदम ही चल पाता है
पप्पू ऊँगली के नाख़ून चबाता था मम्मी उसे सुधारने के लिए योग गुरु के पास ले गयी . . . .
अब वो अपने पैर के नाख़ून भी अच्छे से चबा लेता है
राह चलती खूबसूरत लड़की को जी भर कर देखने के लिये 360° के एंगल पर गर्दन घुमा देने वाले लौंडे भी एक तरह से योगी ही है
मुझे तो जलन सी हो रही है केजरीवाल से bc इतना प्यार से तो मेरी बीबी भी मुझे नही बुलाती जितना प्यार से वो ऐड वाली केजरीवाल को याद करती है
बेटा- मैं आपका सौतेला बेटा हूं?
मै- न
बेटा- रेल्वे प्लेटफार्म पर मिला था?
मै -हुआ क्या?
बेटा-तो घर का नाम पप्पू और स्कूल का नाम राहुल क्यों रखा
बीवी शराबी पति को सुधारने के लिए काले कपड़े पहनकर घर के बाहर खड़ी हो गई
पति:तुम कौन हो?
पत्नी:चुड़ैल
पति : हाथ मिला, मैं तेरी बहन का पति
लड़के का पिता:- आपकी बेटी क्या क्या बना लेती है ??? लड़की का पिता:- सेल्फ़ी लेते समय 10 अलग अलग तरह के मुंह…..!!
आज मन में यूँ ही एक विचार आया पाकिस्तान चाह कर भी भारत के आगे नहीं झुक सकता
क्योंकि पाकिस्तान के पीछे अफगानिस्तान है पठानों की बस्ती
25%महिलाएं मानसिक बीमारी के लीए दवाइयाँ लेती हैं
पत्नि=विशेष बात क्या हे
पति: इसका मतलब यह हुआ कि75%महिलाएं बिना दवाइयाँ लिए घूम रही है
हमेशा खुश रहना सीखो यारों ज़िन्दगी को इस अंदाज़ में जियो कि ऐसा लगे . आपको तक़दीर की नहीं तक़दीर को आपकी ज़रूरत है
पाकिस्तान सरकार ने सुचना जारी कि है कि रविवार को तेज हवायें चलें तो डरें नहीं! भारत में लाखों लोग एक साथ कपाल भाति करेंगे, इस लिये ऐसा होगा!