Twitter Gyan – 22 Jun 2016

भगवान ने हर इंसान को अलग बनाया,
लेकिन जब तक चीन की बारी आयी तो वो काफी थक चुके थे
और फिर, दे कापी पेस्ट ,दे कापी पेस्ट ,दे कापी पेस्ट


अबे जा बे बहुत देखे हैं,
तेरे जैसे..
एक Chinese दूसरे Chinese से


भारत में एक बच्चा जब पैदा होता है
तो, वो माँ-बाप पे जाता है, या दादा-दादी पे जाता है..
China में बच्चा पुरे देश पे जाता है बहुत एकता है


सुनसान गली में “लडका”सुसु कर रहा था, “एक लड़की डर के रुक गई।”
लडका बोला, “आप निकल जाओ बहन जी, आप जिससे डर रही हो, उसको मैंने पकड़ रखा है।


कल धर्मपत्नि की आठवीं कक्षा का रिपोर्ट कार्ड हाथ आया,
चरित्र प्रमाण पत्र पढ कर बेहोश हो गया,
लिखा था – “मृदुभाषी एवं शांत चित्त छात्रा”


बेटा :- पप्पा ये साढु -साढु मतलब क्या होता है?
पापा :- बेटा साढु -साढु मतलब
एक ही कम्पनी से धोखा खाये
हुये दो ग्राहक .. !


स्कूल मे जब पहली बार पता चला
साइकोलॉजी की स्पेलिंग C से या S से नही
बल्कि P से शुरू होती है
कसम से उसी दिन अंग्रेजी से भरोसा टूट गया


आधा बचपन तो साला इसी कन्फ्यूजन में बीत गया कि
समबाहु, विषमबाहु और समद्विबाहु …
त्रिभुज के नाम है या राक्षसों के..!


दुनिया का सबसे कठिन सवाल होता है …
“और बताओ?”
और उससे भी कठिन सवाल उसका जवाब होता है …
“सब बढ़िया…तुम बताओ?”


5 साल पहले
ये वो दौर है जब दोस्त सिर्फ Contacts बनकर रह गए है!
5 साल बाद
ये वो दौर है जब contacts केवल whatsapp, facebook के लिये रह गए है।


लालू : ससुरा, मूर्ख आदमी की बीवी बहुत सुन्दर होती है……
राबड़ी : आपके पास तो हमरे तारीफ के सिवाय कोनो कामे नहीं है।


लालू फुटबॉल मैच देखकर बोले एतना आदमी फुटबॉल को लात काहे मार रहा है
सेक्रेटरी:सर,गोल करने के लिए
लालू:ससुरी गोल ही तो है और केतना गोल करेंगे


गुजराती शेर:-
नजर थी नजर मिले तो पूछे केम छे,
नजर झुके अने हंसे तो समजे प्रेम छे
जो कमर झुके अने सैंडल उतारे तो
समजो के ..आ तो बेन छे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.