Twitter Gyan – 21 June 2015

बाबा रामदेव पतंजलि की ओर से एक नया बयान जारी ” Google Maps ” इस्तेमाल ना करें।।  स्वदेशी बनें पानवाले से रास्ता पूछें !!


कितनी मन्नतें की दर दर की ठोकरे खाई माँ बाप ने की एक बेटा हो जाये… . . . . और वो हरामखोर फेसबुक पर लडकी बनकर बैठा है .!


“ना खाऊंगा- ना खाने दूंगा” – Narendra Modi

बहुत चिंतन करने के बाद- तो शौचालय की ज़रूरत क्या है – पप्पू


पप्पू ऐवरेस्ट पर गया। वहां बाबा तंबाकू रगड़ रहे थे।

पप्पू: यह क्या है?

बाबा: मसाला

पप्पू: ओह! तो ऐवरेस्ट मसाले आप बनाते हो


दिमाग शरीर का सबसे मुख्य भाग होता हे 24 घण्टे बिना रुके काम करता रहता है

यह जन्म से काम तब तक करता रहता है जब तक कि शादी नही हो जाती


Wife-शाम में अमूल दूध और डिटर्जेंट लेते आना

Husband- MotherDairy ले आऊं?

Wife- क्यों?

Husband-एक तीर से दो शिकार दूध का दूध, डिटर्जेंट का डिटर्जेंट


लड़का परफ्यूम लगा के बस में चढ़ा लड़की ने कम्मेंट पास किया- आजकल फिनायल का यूज ज्यादे होने लगा है लड़का- फिर भी मक्खियाँ पिछा नहीं छोड़ती


लौंडो को बड़े बाल रखकर एक्टिवा नहीं चलानी चाहिए आज जब 12 किलोमीटर पीछा करने के बाद मुझे पता चला कि वो लौंडा है तो मानवता से भरोसा ही उठ गया


रिश्तों की डोरी तब कमजोर होती है.! जब इंसान गलतफहमी में पैदा होने वाले सवालों के जवाब खुद ही बना लेता है.!!


दिल प्रेग्नेंट सा हो गया है

लगता है इश्क़ पैदा हो रहा हैं..!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.