Twitter Gyan – 21 July 2015

डिजिटल इंडिया का राहुल गाँधी के लिए एक ही मतलब है कि
अब गाँव के लोग भी उनपे चुटकुले बना पाएँगे..।।


अमित शाह ने दिग्विजय सिंह को थप्पड़ मार दिया
दिग्विजय :मैंने क्या गलत किया ?
अमित :हम वेले नहीं कि तेरे गलती करने का इंतज़ार करें


अगर गलती से केजरीवाल को IPL का अध्यक्ष बना दिया जाय तो केजरीवाल ये बोल के IPL बंद करवा देंगे की देशी और विदेशी सारे खिलाड़ी मिले हुए हैं जी


ट्विटर पर लड़की पटाने का सपना वही लोग देखते है
जो सोचते है की दिल्ली में अरविन्द केजरीवाल एक ईमानदार नेता के रूप के उभरेगा


सिपाही – अगर कोई औरत तुम को Flying kiss करती है तो तुम कैसा feel करते हो?
भाऊ – मैं नफरत करता हूँ, ऐसी आलसी औरतों से


Me -क्या तुमने मुझे कुत्ता कहा
Wife -(No answer)
Me -क्या सच्च में कहा.
Wife -नहीं कहा, और pls अब भोंकना बन्द करो..


गरमीयां शुरू होते ही परिवार के बेरोज़गार सदस्यों के जिम्मे 2 और बड़े काम जुड़ जाएंगे,
1.फ्रीज़ में बोतल भर के रखना और
2.कूलर में पानी भरना


मैंने आज चेहरे के एक तरफ Dove लगाया और…एक तरफ मम्मी ने मेरे कान के नीचे लगाया,
कान के नीचे लगायी हुई side ज्यादा चमक रही हैं दोस्तों.


Twitter से sunday को गायब हो जाने वालो के बारे में खुलासा हुआ है कि वे सिर्फ ऑफिस में online रहते है।
क्योंकि उनके घर में 1बीबी भी है ।


जेलर:- तुम्हारी कोई अंतिम इच्छा है?
याकूब:- साहब इच्छा थी कि मैं भी अच्छे दिन देख के मरुँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.