संता-कौनसी जाति के लोग अच्छे नागरिक होते है?
बंता-बनिए
संता-वो कैसे?
बंता-हर जगह लिखा होता है, देश के अच्छे नागरिक बनिए,देशभक्त बनिए
“स्टूडेंट्स” और “बप्पी लाहिरी” में क्या समानता है..?
दोनों को ‘सोना’ “हद” से ज्यादा पसन्द है..!
‘ मदर डेरी ‘ के दूध में डिटर्जेंट पाया गया है….. अब आप इससे नहा के….. खुद को ‘दूध का धुला’ घोषित कर सकते हैं……
स्कूल में अगर गलती से दूसरी क्लास में चले जातेथे तो ऐसा लगता था जैसेकिसी दूसरे ग्रह पर आ गए हों बच्चे ऐसे देखते थे जैसे कि कोई एलियन आगया हो
अजीब दुनिया है जहाँ औरतें दूसरी औरतों की शिकायतें करते नहीं थकतीं वहीं पुरूष दूसरी औरतों की तारीफ करते नहीं थकते ………..पुरुष सच में महान है..
विरोधी चाहे तो सांस अंदर लेते समय “मोदी” का नाम और छोड़ते समय “इस्तीफा दो” के उच्चारण के साथ योग कर सकते है। पक्का राहत मिलेगी ।
इस देश में लडकियों को हमेशा से दबाया जाता रहा है…. . शादियों में भी नागिन डांस लडके ही करते हैं…लडकियों को उनका हक मिलना चाहिए !!
राहुल गांधी : आप लोग इतनी धूप में भी मेरी रैली में आए…
जनता : घर पर बिजली नहीं थी तो हमने सोचा कि कार्टून नेटवर्क लाइव ही देख लें!
श्री राजीव गांधी की सबसे बडी अविचवमेंट उन्होंने हमें राहुल गांधी दिया, वरना आज चुटकुला जगत भी किसी गरीब बच्चे की तरह फुटपाथ पर होती !
संता 1 किलो जलेबी खाने के बाद बोला: भैया थोड़ी चीनी दो.. .
दुकानदार: चीनी क्यूँ??? . . . . .
सांता: सोच रहा हू, खाने के बाद कुछ मीठा हो जाए