Twitter Gyan – 2 July 2015

टीचर: आयात और निर्यात का एक अच्छा सा उदाहरण बताओ।

बच्चा- सोनिया गांधी और सानिया मिर्ज़ा..!!


इस गर्मी में अगर लडकियां पसीने में तर हो जायें तो और सुंदर लगती हैं

लेकिन अगर लडके पसीने में तर हो जाये तो . . . भी मजदूर ही लगते हैं।


Friend1 -क्या तुम्हें what’s apps चलाना आता है?

Friend2 -नहीं यार, तुम्हीं चला लेना मैं पीछे बैठ जायूंगा नहीं तो मुझसे accident हो जायेगा


वो मुझे बहुत MARUTI है .

कई बार बताया कि दर्द HONDA है .

कभी-कभी तो NISSAN भी पड़ जाता है..


GF~मेरे पीछे अपनी जिन्दगी बरबाद मत करो

ME~क्युं

GF~इस रासते पे पत्थर और कांटो के ईलावा कुछ नहीं है

ME~अरे पगली मेरे पास REEBOK के बूट हैं


Friend1 -सुहागरात कैसी रही . .

Friend2 -बढ़िया रही, वैसे एक बात बताऊ, जिस तरह की हरकते वो कर रही थी, मै चाहता तो उसका फायदा उठा सकता था


MOM – बेटा बाथरूम के जाले साफ कर दो,

ME – कानून से करवा लो,

MOM – क्युँ?

ME – क्युंकि कानून के हाथ लम्बे होते हैं।


Me -मुझे मेहनती, सादगी से रहने वाली, आज्ञाकारी और घर संवार कर रखने वाली लड़की चाहीऐ..

Gf -मेरे घर आकर मेरी नौकरानी को ले जा..


पढ़ाई करो फेल होने से मत डरो

लाइन मारो सैंडल पड़ने से मत डरो

प्रपोज़ करो NO से मत डरो

Qकि गीता में लिखा है कर्म करो फल की चिंता मत करो


आदमी -शर्ट के लिऐ एक अच्छा कपड़ा दिखाना .

दुकानदार -पलेन में दिखाऊं .

आदमी -नहीं हैलीकोप्टर में दिखा, साले बन्दर की औलाद, यहीं पे दिखा..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.