दो भिखारियों ने एक घर के बाहर आवाज दी
तो अंदर से आवाज आई, अभी लाई
बस दो मिनट रुको
पहला भिखारी (दूसरे से) चल भाई ये तो मैगी ला रही है
मोदी जी के जीवन में बीवी तो नहीं पर
उसकी कमी केजरीवाल पूरी कर रहा है…!!!
हर बात पे नाटक और हर काम पे शक
एक शादी में गया
वहां जैसे ही डीजे ने गाना बजाया
जिसको डांस नहीं करना वो जाकर अपनी भैंस चराए
ज्यादातर पति पत्नी को खाना खिलाने ले गये
टीचर : सबसे चतुर जानवर कौन है ??
पप्पू : हिरन…!
टीचर : कैसे ??
पप्पू : इसने सतयुग मेँ राम को फँसाया और
कलयुग मेँ सलमान को.
मेरे पास जैसे ही फेसबुक पर किसी लड़की की रिक्वेस्ट आती है
तो में चार पांच मेरे दोस्तों को याद करता हूँ
और सोचता हूँ
किस कमीने ने बनाई होगी
हमने भी कभी प्यार किया था,
थोड़ा नही बेशुमार किया था
बदल गयी जिंदगी तब,
जब उसने कहा अरे पागल मैने तो मज़ाक किया था
दुनिया वाले पूछते हैं :
अधूरे सपने पूरे करने के लिए
क्या करना चाहिए ? ?
हमारा जवाब है: दोबारा सो जाना चाहिए
मुकद्दर में रात की नींद नही तो क्या हुआ…..
हम भी मुकद्दर के सिकन्दर हैं…
दोपहर को सो जाते हैं
चाहे कितनी भी अंग्रेजी सीख लो परन्तु अगर..
कुत्ता पीछे पड़ जाये तो हट्ट-हट्ट ही कहना पड़ेगा
9 करोड़ साल पहले डायनासौर का विलुप्त होना धरती की एक बड़ी घटना थी,21वीं सदी में कांग्रेस का विलुप्त होना धरती की दूसरी बड़ी घटना होगी !!
हम कोंग्रेस को यूँ मिटता हुआ नहीं देख सकते। आखिर पूरी तरह से लुप्त तो हम गिद्ध की प्रजाति को भी नहीं होने दे सकते,भले ही वो लाश खाते हों।
पहले कोई गली महोल्ले मे शराब पीता था घृणा की नजर से देखते थे सब दुर बच कर रहते थे
अब तो कहते है हरामखोर ने आज तक शराब नही पि क्या मजे लिये
बाबाजी एक पतंजलि gf भी लॉंच करदो
जो पिज्जा ,बर्गर के बजाय आयुर्वेदिक चूरण खाती हो सस्ती पडेगी
हम जैसे बेरोजगारों के लिए