इन्जीनर की महोब्बत 2 बार टूटती है
पहला 10th के बाद बायो और मैथ अलग होते है
दूसरा engg मे फाइनल तक पोहचते gf की शादी हो जाती है
बॉस – तुम्हें15दिन की छुट्टी क्यों चाहिए
पठान – कज़न का शादी है
बॉस – कजन की शादी में15छुट्टियां क्यों
पठान – कज़न का शादी हमसे हो रहा है
भारत में हेलमेट से जयदा जरूरी मोबाइल का स्क्रीन गार्ड और कवर हे अपना कुछ भी हो मोबाइल के खरोच नहीं आनी चाहिए
लड़कों को ज़िंदगी में दो तरह की लड़कियों का अफसोस होता है। एक जो उनको नहीं मिलती और दूसरी जो उनको मिल जाती हैं।
एक #भारतरत्न उन लौंडों के लिए भी जो अपने फोन में काम करते समय भी बिना मुंडी घुमाए सिर्फ आँखों से ही किसी दुसरे के फोन को ताड़ लेते हैं
संजय दत्त की फिर पेरोल की अर्जी-जिस तरह संजू बाबा पेरोल मांगते हैं उसे देखते हुए सरकार को उनके घर को ही येरवाड़ा एक्सेटेन्शन बना देना चाहिए
सास-कितनी बार कहाहैं बाहर जाये तो, बिंदी लगा कर जाया कर
बहू-जींस पर बिंदी कोई लगाताहैं क्या
सास-अरे पागल बिंदी जींस पर नहीं,माथे पर लगानी हैं
मोदी जी प्रधानमंत्री ना हुए क्लास के सबसे होनहार स्टूडेंट हो गए जिसको देखो हर बात के लिए मोदी जी से जवाब मांगता है !!