अपने देश मे जितने भी ट्रक के पीछे लिखा होता है “बुरी नजर वाले तेरा मुँह काला”यदि हकीकत मे ऐसा होता तो हमारा देश “वैस्ट ईँडीज” बन चुका होता।
एक जमाना था जब लड़की सूट पहन कर पढ़ने जाती थी और आकर घर के4 लोगों को पढाती थी और अब जींस पहनकर कॉलेज जाती है तो40 लडकों को फेल कराके आती हैं
चेतावनी: लडकियाँ Hahahaha टाइप करते समय कृपया एहतियात रखें। शुरू का H गायब होता है तो साला मतलब ही बदल जाता है और लोंडे कन्फयूज।
शेर~रूक मुझे तेरा खून पीना है
बूढी औरत~शेर जी किसी जवान का खून पीओ उसका खून गर्म होगा
शेर~आज गर्मी बहुत है इसलिए cold drink पीने का मन है!
लड़की होने का लाभ:- आपको रोज़-रोज़ शेव नहीं करनी पड़ती!
नुकसान:- आप 3किलो make-up किये बिना घर से नहीं निकल सकते नहीं तो लोग डर जायेंगे!
फकीर~अल्लाह के नाम 1रूपया दे दो
औरत~शर्म नही आती इतने हट्टे कट्टे और समार्ट हो फिर भी भीख माग रहे हो?
फकीर~अच्छा जानेमन तो एक पप्पी ही दे दो
पत्नी: आज हमारी शादी की सालगिरह है, चलो मुर्गा बनाते हैं..!
पति: हां, लेकिन अपनी गलती की सजा बेचारे मुर्गे को क्यूं दे रही हो