Girl:Tum haste nahi ho kya?
Boy:Kyun
Girl:Tumhari haste hue koi photo nahi hai
Boy: Tu nahati nahi hai kya?
On first Date:
Boy: Kya Logi, Beer?
Girl: Main Nahi Peeti
Boy:To Phir Cold-drink?
Girl: Mera Matlab Main Beer Nahi Peeti, Whiskey Le Lungi
पत्नी खूबसूरत न हो तो पति दाएं- बाएं देखता है।
अगर खूबसूरत हो तो फिर चारों तरफ देखता है।
महिलाओँ को सुधारने की कोशिश कभी न करेँ
क्योँकि पहले भी आपके दादा परदादा असफल कोशिशेँ करते हुये वीरगति को प्राप्त हो चुके है।
एक घंटा मोबाइल नही छुओ तो,
मोबाइल के दिल से आवाज आती है…
मालिक, जिन्दा हो या चल बसे।
कॉलेज के पहले दिन:
लड़का: तुम्हारा नाम क्या है?
लड़की: मुझे सब दीदी कहते हैं।
लड़का: Wow! मुझे सब जीजा जी कहते हैं।
पत्नी:जो आदमी रोज शराब पीकर आये उसके लिए मेरे मन में कोई हमदर्दी नहीं है
पति:जिसे रोज शराब मिल जाये,उसे तुम्हारी हमदर्दी की जरुरत ही नहीं है
कौन कहता है के दुनिया आपकी परवाह नहीं करती
कभी दिन में हेड लाइट जला के बाईक चला कर तो देखो..
कम से कम 100 टोकेंगे
पति : क्रिकेट वाला चैनल लगा दो।
बीवी: नही
पति (गुस्से में) अच्छा देख लूंगा।
बीवी: क्या देख लोगे?
पति: ये चैनल, जो तुम देख रही हो
पुराने आशिक वफा तलाश करते थै
आज के आशिक जगह तलाश करते है
सावधान;
Whatsapp और Facebook का साईड इफेक्ट हो रहा है !
कल एक आदमी अखबार में छपे फोटो को भी ऊंगलियो से zoom कर रहा था