पंकज उदास ने बरसों पहले बताया था – एक तू ही धनवान है गोरी बाकी सब कंगाल ….
अब जाकर पता चला कि वो सोनिया जी की बात कर रहे थे ।
पिता: नालायक, तुमने अपनी
मम्मी से ऊँची
आवाज़ में बात कैसे की?
बेटा: मुझे पता है पापा आपको जलन हो
रही है। क्योंकि आप ऐसा
नहीं कर सकते।
Doctor: ऑपरेशन चल रहा है।
CA: Audit चल रहा है।
MBA: Marketing चल
रही है।
Santa: Fogg चल रहा है।
आज का ज्ञान:
यदि अचूक निशाना लगाना है, तो पहले
तीर छोड़ दो.. और जहाँ
भी तीर लगे उसे
ही निशाना बता दो।
– श्रीअरविन्द जी केजरीवाल (रायता वाले)
सर जो तेरा चकराए,
या दिल डूबा जाये।
बेटा शादी कर ले,
बोलती भारतीय माँएं।
आजकल मेरी पड़ोसन मुझे देखकर अपना पल्लू संभालने लगी हैं…
लगता है वो भी अब ‘सावधान इंडिया’ देखने लगी है।
जो लड़के अपना नेटपैक तक खुद नहीं करवा सकते…
गर्लफ्रेंड से फ़ोन पर कह रहे हैं “मैं तुम्हारे लिए कुछ भी कर सकता हूँ”
केजरीवाल :- बिस्कुट दो भाईसाब
दुकानदार :- “गुड डे ” दे दूँ क्या ?
केजरीवाल :- गुड डे यानी “अच्छे दिन”
साले मोदी के एजेंट।
Cousin : Tum fb pe ho?
Me : Nai twitter pe hun
Cousin : Us pe girls bhi hoty hen kya ?
Me : Nai bhai wo ‘mardana website’ hai
संता रोटी का एक निवाला खुद खा रहा था और एक
पास बैठी मुर्गी को खिला रहा थ
बंता :- ये क्या कर रहा है
संता :- चिकन के साथ रोटी खा रहा हू
आज सुबह मैं डेंटिस्ट के पास गया था
बंता: क्या तुम्हारा दांत अभी भी दर्द करता है
संता: मुझे नहीं पता क्योंकि वो दांत तो डाक्टर ने रख लिया
संता: आज मुझे एक मैसेज आया और उसके बाद मेरा
फोन बंद हो गया!
बंता: ऐसा क्या मैसेज आया?
संता: बैटरी लो!