सुबह एक बिल्ली मेरा रास्ता काट गई मैं वहीँ रुक गया तो बिल्ली हँसते हुए बोली अबे निकल जा तेरी तो शादी हो चुकीहै अब इससे बुरा तेरा क्या होगा
गाँधी जी ने कहा था रिश्वत लेना अन्याय है। हमारे अफसर और नेता समझे रिश्वत लेना “अन्य आय” है।
“भुत और मासूम बीवी” केवल मन का वहम होता है ऐसा कुछ नही होता
प्रधानमंत्री जी की विदेश यात्राओं को देख के जलने वाले लोग वही है जिन्हें घर से बाहर जाने के लिए भी बीवी से पूछना पड़ता है
टीचर:सबसे ज्यादा इज्जत किसके पास है?
पप्पू:सर! प्रेम चोपड़ा,शक्ति कपूर और रंजीत के पास.
टीचर:वो कैसे?
पप्पू:सबसे ज्यादा इज्जत इन ही ने लूट.
Air India के खाने में छिपकली निकलने पर भारतीय बेफाल्तू का इतना बवाल काट रहे हैं ! चीनी होते तो खुश हो कर चाव से खा जाते, टिप देते सो अलग
ट्रक के पीछे लिखा था “छोटा परिवार सुखी परिवार”
और सबसे नीचे लिखा था
अब्दुल,जोया,सलमान,जुबेर,सलीम, आयशा, शोएब,वसीम,शहजाद,दीया
“कुछ लोग रेलवे फाटक पर बिना सब्र किये बैरियर के नीचे से बाइक निकाल ले जातेहै ये वो लोग है जिनकी डिलीवरी हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही हो गईथी”