Twitter Gyan – 14 June 2015

राम ने धनुष तोडा सीता प्यार से आयी

कृष्णा ने बांसूरी बजाई राधा दौडी दौडी आयी

मैने तो सिर्फ सीटी मारी, वो पगलि अपने बाप को बुला के लायी!


एयर-इंडिया फ्लाइट के खाने में छिपकली मिली है। फ्लाइट लंदन जा रही थी,अगर चीन जा रही होती तो ‘सर ये छिपकली स्टार्टर है’ कहकर बच सकते थे।


दिल्ली वालो की तुलना भगवान शिव से की जा सकती है क्योंकि इन्होंने पुरे भारत को बचाने के लिए #आप नामक हलाहल खुद ही पी लिया


भारत मे Tooth Brush कभी Retire नही होता पहले ब्रश करने के काम आता है फिर बालों मे डाई लगाने के और अन्त मे पजामे मे नाडा डालने के!


She -मैं तुम्हे अनफौलो कर रही हूं क्युंकि तेरे टवीट लडकीयो के खिलाफ होते है!

Me -अगर टवीट हित मे करू तो क्या तुम शादी करोगी मुझसे?


50-50 कोस दूर जब 2 भाई जमीन के लिए आपस में लड़ते है तो उनका बाप कहता है

“बेटा जो मिल रहा रख लो वरना राबर्ट वाड्रा आ जायेगा”!


बाल कजरी : डॉ साहब इंजेकशन आराम से लगाना बहुत चुभता है

डॉ :ओके बेटा

बाल कजरी :उईई उईई मर गया बहुत चुभ रहा है

डा :बेटा इंजेक्शन लगने तो दे


मेरी GF धर्मेंदर के इस गाने को ‘कोई हसीना जब रूठ जाती है तो और भी हसीन हो जाती है’ कुछ ज्यादा ही सीरीयस ले गई… हर पल गुस्से में ही रहती है!


“Valentines day offer by Sunny Leone-

“तुम मुझे rose दो, मैं तुम्हें रोज दूँगी !”


तोमर : जेल से निकालो मुझे

केजरीवाल: जमानत कर दी है

तोमर: तो ये लोग छोड़ क्यों नही रहे मुझे

केजरीवाल: जमानत भी फर्जी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.