“जो आदमी आजकल के समय में single है……वो ‘चन्दर शेखर आज़ाद’ से भी ज्यादा ‘आज़ाद’ है!”
दिल्ली वालों की हालत उस आदमी के जैसी है जो अपनी मर्ज़ी से करेले की सब्जी बनवा कर उसमे से आलू ढूँढ ढूँढ के खाने की कोशिश करता है
“कुछ चीजों को ज्यादा देर ‘स्टेंड बाई’ मोड पर छोड देने से वो खुद ही ‘आफ’ हो जाती हैं . . .
‘रिश्ते’ उनमें सबसे पहले आते हैं!:)”
Gf -कौनसे कलर की लिप्सटिक लगाऊं??
Me -कलर कोई सा भी हो कोई फर्क नहीं पड़ता… …बस taste बढ़ीया होना चाहीऐ!
Gf(हंसते हुऐ) -हट कुत्ता!
Amitabh~आज मेरे पास गाड़ी है बंगला है बैंक बैलेंस है तेरे पास क्या है?
Shashi Kapoor~तेरे पास तो मैगी वाला कोर्ट का सम्मन भी है!
पत्रकार -सर मैगी की बजह से आपका नाम काफी खराब हुआ क्या कहेंगे आप?
Nestle manager -तो क्या हुआ हम अभी भी कांग्रेस से बेहतर हैं!
हर सफल आदमी के पीछे एक औरत होती है। और एक से ज्यादा औरते हुईं, तो उस सफल आदमी की कहानी #सावधान_इंडिया में दिखाते है
पति और पत्नी संसार रूपी गाड़ी के दो पहिये हैं..! इसमें एक भी पहिया बिगड़ जाए तो गाड़ी जाम.. इसलिए.. . .
बुद्धिमान लोग स्टेपनी रखते हैं.!!
कक्षा में शिक्षक जब किसी 1लौंडे को उठाकर 4-5 झापड़ रसीद कर देते थे तो बगल वाले लौंडे की भी फट जाती थी,बस यही हालत अभी पाकिस्तान की भी है!