Twitter Gyan – 12 May 2016

केजरीवाल जी के बचपन की एक झलकी :
टीचर: कम्पास की सहायता से एक गोला बनाओ।
केजरीवाल: बना दिया सर…
टीचर: यह क्या टेढा-मेढा गोला बनाया है i
केजरीवाल: केन्द्र ने साथ ही नही दिया सर..


Dr. आँख दिखाता है माद…..
Patient: सर आई टेस्ट के लिए आया हूं मैं
Dr. हे हे सॉरी , कल गंगाजल देख लिया था टीवी में !!


मेम आप क्या लेगी
लडकी: मिर्च वाला घेवर
वेटर:-क्या
लडकी:मिर्च वाला घेवर
लडका:- अरे भाई गाँव की हैं तु टेंशन मत ले, पिज्जा माँग रही हैं


बाबा रामदेव बेहोश होते होते बचे जब आज लालू यादव ने पूछा :
“का रे बुड़बक, पतंजलि गुटखा काहे नहीं निकाल रहे”…?


कर्मचारी (मालिक से): अगर आपने मेरी तनख्वाह नहीं बढ़ाई तो
मैं सारे ऑफिस को बता दूंगा कि … आपने मेरी तनख्वाह बढ़ा दी हैं!


साला प्यार पर यकीन करने की
कितनी भी कोशिश करो…
“सावधान इंडिया” का एक एपिसोड
सारी मेहनत पर पानी फेर ही देता है।


सिगरेट के बढ़ते हुए दाम को देख कर ये लग रहा है की जल्द ही सिगरेट की पैकेट पर लिखा होगा.
.धुम्रपान से कैंसर और गरीबी दोनों हो सकती है


अगर रजनीगंधा, राजश्री और पान बहार पान मसाला खाकर अगर लोग कामयाब हो जाते
तो 2016 का Olympic उत्तर प्रदेश में खेला जा रहा होता:


टीचर: क्लास में लड़ाई क्यों नही करनी चाहिए?
पप्पू: क्योंकि पता नही एग्जाम में किसके पीछे बैठना पड़ जाये।


लड़का- कहा हो
लड़की – Gallery मैं बैठी हूँ
और तुम कहा हो
लड़का– मैं File Manager में बैठा हूँ


पप्पू की नौकरी चली गई
पप्पू रोज बॉस के घर के बाहर potti कर आता
बॉस:-ये क्या हरकत है
पप्पू:-ये बताना चाहता हूं कि भूखा नहीं मर रहा हू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.