भगवान: बोल क्या चाहिए तुझे?
मैं: एक गाड़ी,एक घर, एक नौकरी और उसमे बहौत सारी छोकरी
भगवान :तथास्तु
आज में गर्ल्स स्कूल में बस ड्राईवर हूँ
भगवान: क्या चाहिए तुझे?
मैं: एक नौकरी ,पैसो से भरा कमरा,सुकून की नींद और गर्मी से छुटकारा ।
भगवान : तथास्तु
आज में ATM में गार्ड हूँ
एक आदर्श GF पहले आपकी शराब छुड़वायेगी, फिर सिगरेट और फिर सारे दोस्त। और जब आप ये सब कर लेंगे, तो कहेगी “तुम अब पहले जैसे नहीं रहे
लड़कियो के 2 पसंदीदा काम..
पहला: सेल्फ़ी लेना !!
दूसरा: पहली सेल्फ़ी डिलीट कर के फिर से सेल्फ़ी लेना !!
यूपी वाले खौफ उसी का मानते हैं,
जिसको देख आधे घण्टे से मुंह में गुलगुलया गुटखा निगलना पड़ जाए..!
SBI वाले अपने लंच को लेकर इतने स्ट्रीक्ट रहते है ,कि अगर विजय माल्या 7000cr चुकाने लंच टाइम पर आ जाए, तो उससे भी कह देंगे लंच के बाद आना
“Sir, preeti bol rahi hu ICICI se, car loan loge?”
” 50 cars ka do”
“Aapka naam?”
“Vijay Mallya?”
“prank tha sir, Radio Mirchi se bol ri hu”
दादी को न्यूज देखते पूछा कि दादी आज आस्था चैनल नहीं देख रहीं क्या?
तो वो बोल पड़ीं – वहां से ज्यादा
“कन्हैया-कन्हैया” यहां दिखा रहे है
यार ये सीरियल मे सारे पति बड़े-बड़े बिजनसमैन होते है
लेकिन सुबह से शाम तक तो बीवी के आगे-पीछे मंडराते रहते है इनका बिजनैस संभालता कौन है
Father :- कल करे सो आज कर, आज करे सो अब।
Pappu :- अब मुझे कोई ये बताए, कल करने वाले संडास को आज कैसे करें?
“बात में दम है”
हर गम को पाला नही जाता
काँच की चीज़ों को उछाला नही जाता
कुछ करना है तो मेहनत करो;
हर बात को ‘आल इज वेल’ कहकर टाला नही जाता!
तम्बाकू हानिकारक है ।
हो सकता है आपके जीवन
में लड़की वाली रेखा
तम्बाकू रगड़ने के कारण मिट जाये
और आप कुंवारे रह जाओ
समय है सोच लो