Twitter Gyan – 12 June 2015

ये ‘ईशवर’ कौन है जिसके नाम पर सांसद-विधायक शपथ लेते हैं? हिन्दू या मुसलिम क्युंकि सांसदो की झूठी कसम से अब उसकी जान को खतरा है!


आशुतोष गजेन्द्र के लिये नहीं रोऐ वो इसलिए रोऐ किसी ने उन्हे पीछे से बोल दिया कि योगोन्द्र के बाद अब आपका नम्बर है


भिखारी -अल्लाह के नाम पर कुछ देदे बाबा

मै -भगवान के नाम पर दूं तो चलेगा?

भिखारी -किसी के भी नाम पर देदे बाबा ये पेट भूख जानता है मजहब नही!


अपना बच्चा रोऐ तो दिल मे दर्द होता है और दूसरे का रोऐ तो सिर मे

अपनी बीवी रोऐ तो सिर मे दर्द होता है और दूसरे की रोऐ तो दिल मे


बाबा रामदेव ने कहा था कि अगर BJP की सरकार बनीं, तो 100 दिन मेँ कालाधन वापस आ जाएगा, लेकिन कहते वक्त आँख भी तो मारी थी.


औरत की मर्द से पैसे निकलवाने की कला को देखते हुऐ मेरा ये मानना है कि अगर देश का अगला PM कोई औरत बने तो ‘बलैक-मनी’ जलदी भारत आ जायेगी!


लड़की ने भाई छोड़ा देवर मिला, बहन छोड़ी ननद मिली, मां-बाप छोड़े सास-ससुर मिले, क्या छोड़ा जो पती मिला? मुफ्त का है कदर कैसे होगी?


पूरे देश से SC/HC/ACB/CBI/CAG आदि को हटाकर सब जगह “आंतरिक लोकपाल” बिठा देना चाहिए.. कलयुग में यही एक सर्वमान्य और सर्वोच्च न्याय संस्था है।


गर्लफ्रैंड के होठों पर शहद लगाकर ‘kiss’ किया जाये तो गुलाब जामुन का स्वाद आयेगा और खांसी भी ठीक हो जायेगी

~Dr. इमरान हाशमी


टीचर मारवाड़ी से -5 सब्जियों के नाम बताओ

मारवाड़ी छोरो -गट्टा की ,चना दाल की, सांगरी की,मूंग मोगर की,पापड़ की

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.