Twitter Gyan – 12 July 2015

गर्ल कालेज़ के पास ऐसा कोई बोर्ड नही होता
जिसके ऊपर लिखा हो “धीरे चलीऐ आगे कालेज़ है”
क्युंकि सबको पता है यहां सब साले धीरे ही चलेंगे!


Boy1:कैसा है भाई
Boy2:ठीक हूँ, तू बता
Boy1:और पढाई-लिखाई कैसी चल रही है?
Boy2:दोस्त है तो दोस्त बनके रह
ये रिश्तेदारों वाली हरकतें न किया कर


पति रेडियोपर बिजीथा
W-क्या सुन रहे हो
H-मोदीजी के मन की बात
W-मेरी तो कभी नहीं सुनते
H-तुम जो करतीहो वह मनकी बात नहीं होती ,मनकी भड़ास होती है


बीबी-बस कीजिये अब आपको चढ़ गयी है।
पती-नही-नही अभी तो बस 4 पेग ही लिए है
बीबी-रहने दीजिये आप फिर AC के रिमोट से TV के चैनल क्यों बदल रहे है?


टीचर -छोटी मधुमक्खी तुम्हे क्या देती है?
बच्चे -शहद!
टीचर -पतली बकरी?
बच्चे -दूध!
टीचर -और मोटी भैंस?
बच्चे -होमवर्क
दे…थप्पड़ पे थप्पड़


रूस:- हमने भारत को बहुत कुछ दिया है इसके बदले हमे क्या मिलेगा??
मोदी:- हमारे पास गैस के भण्डार है
गडकरी:- सब मेरी तरफ क्यूँ देख रहे हो


एक बार रजनीकांत के लगातार उन्चास ओवर मेडन के बाद, एक लड़के ने पचासवे ओवर में एक रन ले लिया था!
आज पूरी दुनिया उसे मोदी के नाम से जानती है!


She >तुम्हे पता है कि में तुम्हे “जान” क्यों बोलती हूँ
He >नहीं.. बताओ
She >”जानवर” लम्बा हो जाता है इसलिए सिर्फ “जान” बोल देती हूँ
He >??


ओलम्पिक मे अगर टायर को डंडे से मार कर भगाने का इंवेट होता तो हमारे राजस्थानी हर बार गोल्ड मैडल लाते ।

One comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.