कोरोना टेस्ट घर में भी कर सकते है बीवी से आधे घंटे बहस कीजिए
अगर साँस ना फूले तो रिपोर्ट नेगेटिव मान लीजिए
यदि आप बिन बुलाये मेहमानों से बहुत ज्यादा परेशान है तो घर के बाहर LIC एजेन्ट का बोर्ड लगवा लें.
कसम से कह रहा हूँ 3 साल तक तो फूफा भी घर नही आएगा.
दरवाजा खोलते ही
लड़की- अब क्यों आये हो ? परसों मेरी शादी है
लड़का- टेंट लगाने आये हैं काम-धंधा भी छोड़ दें क्या ?
अच्छा हुआ DDLJ के टाइम पर बुलेट ट्रेन नही थी
वरना अगर बाबूजी सोचने में इतना वक़्त लगाते
तो तब तक राज वड़ोदरा पहुँच चुका होता!!
इटली ने भारत से दवाई लेने से किया इंकार,
कहा, “बेटी के घर का तो हम पानी भी नही पी सकते”
टीचर: बताओ अकबर का जन्म कब हुआ?
छात्र: सर, स्कूल पढ़ने आता हूं, बच्चो की डिलीवरी करवाने नहीं
शादी का कार्ड मिलते ही यदि आप सीधे ये देखते है कि प्रीतिभोज कब है
तो यकीन मानो आपके अंदर अर्जुन की तरह ‘लक्ष्यभेदक दृष्टि’ है।
छत से टाटा स्काई उतरवा लो मित्रों
वरना #2021 में तुम्हारे घर पर टाटा का कब्जा हो जाएगा
जिस प्रकार कमेडियन की लातो घुसो से पिटाई हो रही है उसे देखते हुए ..
मोदी की को राहुल गांधी की सुरक्षा बढ़ा देनी चाहिए…!!
राजा हरिश्चंद्र की पत्नी ने उनसे कभी नहीं पूछा कि मैं कैसी लग रही हूं..??
अगर पूछ लेती तो वो भी सत्यवादी नहीं रह जाते..!!
पत्नी पति से: शादी करने आए थे तब तो बहुत अकड़ कर चल रहे थे। अब क्यों सहमे सहमे से हो ?
पति पत्नी से: तब मैं अकेला नहीं था, पूरी बारात मेरे साथ थी।
शोले फ़िल्म में धन्नो इसलिए भी तेज भागी थी क्योंकि पीछे 4 घोड़े भी थे..
हमारे यहां माता पिता सीधे सीधे कमरा साफ करने को नहीं बोलते
यहां कहा जाता है कि कुत्ता भी अपनी जगह साफ करके बैठता है।
दामाद 14 दिनों से ससुराल में था ।
सास:- दामाद जी कब वापस जा रहे हो
दामाद :- क्यों
सासः- बहुत दिन हो गये।
दामाद :- आपकी बेटी तो छ: छ: महीने मेरे यहाँ रहती है।
सास :- वो तो वहाँ ब्याही गयी है।
दामाद और मैं कौन सा यहाँ अपहरण करके लाया गया हूँ….