Twitter Gyan – 12 December 2017

आज की नारी सब पर भारी
सास:– *”मुझे जल्दी ही पोता चाहिए?”*
बहु:– *”पहले बोलना चाहिए था ना”, साथ में ले आती!?”*


शादी मे खाने के समय दूसरी, तीसरी बार गुलाब जामुन लेने जाओ तो देने वाला ऐसे देखता है जैसे उसकी बेटी का हाथ माॅगा हो ।


छेड़ छाड़ के मामले मे तीसरे नम्बर पर है केजरी गैंग, दूसरे नम्बर पर है इतिहास, और इन दोनो को धक्का देकर पहले नम्बर पर आ गया है EVM..


कांग्रेस प्रत्याशी ने बूथ इंचार्ज से शिकायत करते हुए कहा : ये मशीन सही नहीं हैं।
EVM बोली : हाँ इनको तो वैसे भी आलू डाल के सोना निकालने वाली मशीन ही सही लगती हैं


24 घंटे आक्सीजन देने वाली तुलसी के पेड़ के नीचे घी का दीपक जलाने वाले हिन्दुओ को अंधविश्वासी कहने वाले…
25 दिसंबर को प्लास्टिक के पेड़ पर ढेरों बल्ब जला कर अपनी आधनुकिता का परिचय देंगे.


सारे तूफ़ानों ने के नाम स्त्रीलिंग में है…
जैसे ओखी, कटरीना, लीजा, लैरी, बुलबुल, वगैरा..
जो घंटों तक तबाही मचाते है,
पुलिंग के नाम पर केवल एक “भूकंप” है…
जो ज़्यादा से ज़्यादा 10-15 सेकंड फड़फड़ा कर शांत हो जाता है


मैने जैसे ही टूटते हुए तारे को देखकर बीवी से लड़ने की हिम्मत मांगी… .
तारा वापस मुड़कर बोला भाई मैं तुझे क्या हिम्मत दूं ? मैं खुद *टूट के नही, बीबी से कूट के गिर रहा हूँ*


बीवी की अति सुन्दर सहेली घर आई थी। पति भी वहीं बैठा उसे देखता रहा।
कुछ देर बाद प्रेशर कुकर की 12 सीटियां बज चुकने पर पति ने पत्नी से कहा, “किचन मे देखो, दाल जल जाएगी।
बीवी ने कहा, “जल जाने दो; पर तुम्हारी दाल नहीं गलने दूंगी।”


पैकेज टूर में सीनियर सिटीजन और हनीमून कपल्स एक साथ गए…..
गाइड – *हाथों* में मेंहदी वाले आगे बैठें और *बालों* में मेंहदी वाले पीछे हों जाएँ .


अमित शाह ने जैसे ही वोट डालने के लिए हाथ बढ़ाया EVM में से आवाज आई – “मालिक, आप क्यों आये, मुझे ही बुला लेते ”


आज का महाज्ञान :
जन्म और मृत्यु ईश्वर के हाथ में है.. इंसान के हाथ में सिर्फ़ मोबाइल है।


लड़की ने अपने मंगेतर को एसएमएस किया… हमारी शादी नहीं हो सकती,मेरी शादी कहीं और तय हो गई है…. लड़के को बहुत सदमा लगा.
2 मिनट बाद लड़के को लड़की की तरफ से दूसरा एसएमएस मिला सॉरी…सॉरी, गलती से आपको सेंड हो गया….डबल हॉर्ट अटैक


जानते हो ब्रह्मांड में सबसे ज्वलनशील क्या है?
जवाब- मोदी विरोधियों का पिछवाडा.! जो अखन्ड सुलगता रहता है ।


बिना *अर्धांगिनी* के जरूरी नही कि आप *मोदी, अटल, योगी* या *कलाम* ही बनें . . .
*पप्पू* भी बन सकते हैं


Dettol के ऐड में पोंछा लगने के बाद जो 2 कीटाणु रह जाते हैं वो कपिल सिब्बल और मणिशकर अय्यर हैं!


Biwi: सुनो जी मैंने दिवाली पर नयी ड्रेस ख़रीदी है, ये पुराने कपड़े डोनेट कर देते है।
Husband: फेंक दे, क्या डोनेट करना?
Biwi: नहीं जी बहुत सी ग़रीब, भूखी प्यासी औरतें है , कोई पहन लेगी।
Husband: तेरे कपड़े जिसको आ जाए वो भूखी प्यासी तो हो नहीं सकती।
Husband अब घर से फरार है।


“चायवाला” कहने के बाद अब मणिशंकर अय्यर ने मोदी को “नीच क़िस्म का आदमी” कह दिया….!!!!!!
BJP वाले सोच रहे होंगे , इसको ‘Thank You’ का कार्ड भेज दे क्या ??
बाकि गाली का बदला तो भक्त लोग ले ही लेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.