संता: ये तुम हर पेग के बाद जेबसे निकालकर क्या देखते हो?
बंता: बिवी की फ़ोटो, जब सुंदर लगेगी तो इसका मतलब चढ़ गयी ह
कांग्रेस,BJP,AAP.. दिल्ली में बढ़े बिजली के दामो का विरोध करेंगे।
तीनो विरोध करेंगे? फिर ये दाम बढ़ाता कौन है-टीपू सुल्तान या हीरा ठाकुर?
Me~क्या मै तेरा boyfriend हूं?
She~तुम मेरे boyfriend नही हो पर एक दोसत से बढकर हो, तुम समझ रहे हो ना कि तुम मेरे क्या हो? Me~हां…कुत्ता!
जिन्दगी में कोई भी काम करने से पहले अपनी बीवी या गर्लफ्रैंड से मशवरा लें वो जैसा भी कहे हमेशा उसका उलटा करें कामयाब रहोगे!
She -भाई-जान ये रासता कहां जायेगा?
Me -नर्क!
She -नर्क क्युं?
Me -क्युंकि तुम confuse करती हो भाई भी बोलती हो और जान भी!
जिस तरह से चिल्लर की जगह टाफीयों ने ली है वो दिन दूर नहीं जब लोग शगुन में 501 रूपये की जगह 500 रूपये और 1 टाफी देंगे!
Me~तुम चोंहदवी का चाँद हो
Gf~सच्च! क्या मै इतनी खूबसूरत हू?
Me~अरे नही मै तो ये बताना चाह रहा हू कि तुम गोल-मटोल हो मोटी
Gf~मर जा कुत्ते!
जैसे ही कोई मुझसे english में बात करता है तो मुझे अहसास होता है कि क्युं पुराने ज़माने में राजा-महाराजा सलाहकार(मंत्री) रखते थे!
Teacher -किसी ऐसी जगह का नाम बतायो जहां पर बहुत सारे लोग हों फिर भी तुम अकेला महसूस करो?
Student -Examination Hall
Teacher -बेहोश!
अब वो दिन भी दूर नही जब पर्यटन मंत्रालय राहुल गाँधी का भाषण और केजरी की नौटंकी देखने विदेशी नागरिकोको भारत मे बुलायेंगे
दिल्ली में आप की सरकार ने क्राईम इतना कम कर दिया है कि दिल्ली पुलिस टाईम पास करने के लिए आप पार्टी के लोगों को ही पकड़ने लगी है।