न बेटा निहाल करेगा,
न बेटी निहाल करेगी।
बीबी से बना कर रखें,
बुढ़ापे में वो ही देखभाल करेगी
अब तक लोग एक-दूसरे को धमकाते थे कि ‘तुझे कोर्ट में देख लूंगा’,
लेकिन अब से धमकाया करेंगे कि ‘तुझे प्रेस कॉन्फ़्रेस में देख लूंगा’.
पद्मावती को पद्मावत के नाम से रिलीज़ करने की मंजूरी मिल गयी है..
इनके हिसाब से सिगरेट को सगरेट बोल दो तो निकोटीन च्यवनप्राश में बदल जाता है..!
जिस दिन आपकी ‘गर्लफ्रैंड’ आपसे ना रूठे तो समझ लेना वो किसी और से रूठ रही है!
राहुल बाबा का भाषण ख़त्म होने के बाद कुछ किसान सोनिया से मिले और सौ-सौ का नोट थमाते हुए बोले-
लो मैडम मुआवजा…’फसल’ तो आपकी भी बर्बाद हुई है
HR: Why should we hire you?
Me: Sir mere papa daarubaaz h or meri maa dusro ke gharo mai kam karti hai
HR: Bhosdik Reality Show nhi hai ye
यदि आप सोचते हैं कि काश..
आपकी शादी आपकी साली से हुई होती तो अच्छा होता
तो यकीन मानिये आपके साढू भी बिल्कुल ऐसा ही सोचते हैं…
कुमार विश्वास, सार्वजनिक मंचो से लालकृष्ण आडवाणी जी का बड़ा मजाक उड़ाया करते थे, वक्त की मार देखिये महज 47 की उम्र में केजरीवाल ने उन्हें आडवाणी बना दिया।
कल ही घर मे नया कैलेंडर आया है..
उससे ये पता चला कि इसबार धतूरा और गुलाब में जबरदस्त टक्कर है,
क्योंकि वेलेंटाइन और महाशिवरात्री एक्के दिन पड़ रहा है |
इसलिए सही फूल सही जगह चढ़ायें,
क्यूंकि दोनों में से कोई भी रुठ गया तो तांडव निश्चित है
यूपी में इस समय योगीजी का काम बोल रहा है,
मतलब, ‘एनकाउंटर महोत्सव’ चल रहा है, मतलब,
भई तमंचे पे डिस्को हो रहा है!!
गाँव की कुछ स्कुलो को देखकर लगता है इनको खाली बारात ठहराने के लिए बनाया गया हैं।
जितनी गेंदों में आज कल के बल्लेबाज 50 मार देते हैं,राहुल द्रविड़ उतनी गेंद खेलने के बाद दूसरे बल्लेबाज से पूछते थे -हाँ भई! किससे मैच है आज?
कल एक किताब में पढ़ा था कि खुश रहना है तो बीवी से बात करो
इसलिऐ आज दो लोगों की बीवियों से बात की
बहुत मजा आया , मन खुश हो गया
ठंडी का भी एक विकट समस्या है…
छाया में बैठो तो ठंड लगती है और…
धूप में बैठो तो… मोबाइल की डिस्पले नही दिखती
शिष्य : गुरूजी, मैं अपनी गलतियों के बारे में कैसे जान सकता हूँ ?*
गुरूजी : वत्स, अपनी बीवी को उसकी एक गलती बता दो। उसके बाद वह तुम्हारी सारी गलतियां गिना देगी – और सिर्फ तुम्हारी ही नहीं, तुम्हारे परिवार की ,तुम्हारे सगे-समबन्धियों की और तुम्हारे दोस्तों की भी
कुछ लोग धर्म के नाम पर लड़ते हैं तो कुछ धन के नाम पर..कुछ जाति के नाम पर लड़ते हैं तो कुछ दबंगई के नाम पर.. सिर्फ पति-पत्नी ही हैं जो निस्वार्थ भाव से बेवजह लड़ते हैं..
ऑपरेशन टेबल पर लेटा हुआ मरीज़ :
डॉक्टर साहब, हॉस्पिटल में कब तक रुकना पड़ेगा ?
डॉक्टर : ऑपरेशन ठीक हुआ तो एक सप्ताह नहीं तो आधा घण्टा
Very funny jokes.. Thanks for posting.