ग्रामर की टीचर:”सोनू शराब नहीं पीता है, इसमें सोनू क्या है?”
पप्पू: इसमें सोनू माता रानी का भक्त है और उसने नवरात्रा रखा हुआ है
मां चीखते हुए. मेरे बेटे को क्यों मारा?
मोटी लड़की : मुझे मोटी भैंस कहा
मां : तो बहन तुम्हें मारने की जगह खुराक में कमी करनी चाहिए थ
टीचर:-1औरत 1घंटे मे 50 रोटी बनाती है तो 3 औरते 1घंटे मे कितनी रोटी बनायेगी?
बच्चा:-एक भी नही, तीनो मिलकर चुगली करेंगी
टीचर बेहोश
पत्नी: शादी के पहले तुम बहुत मंदिर जाते थे, अब क्या हो गया?
पति: फिर तुमसे शादी हो गई और मेरा भगवान पर से भरोसा ही उठ गया।
ना Angel पटाऊंगा, ना Queen पटाऊंगा,
Prince हूँ अपने लिए Princess ही लाउँगा…वाली सोच रखने वाले लड़के…
सारी उम्र अकेले ही मरते है।
टीचर : अगर कल होमवर्क नहीं किया तो मैं मुर्गा बनाऊंगा।
छात्र : सर नवरात्रि चल रहे हैं। मैं मुर्गा नहीं खाऊंगा, मटर पनीर ही बना लेना।
वैज्ञानिक कभी ये नहीं पता लगा सकते कि साउथ की फिल्मों में बाप काला और बेटी गोरी कैसे हो जाती है?
खबर आई है कि देवतओं ने सर्व-सम्मति से ये निर्णय लिया है कि
उन लोगो का व्रत मान्य नही होगा
जिनके टूथपेस्ट मे नमक है
पति-मेरे सीने में बहुत दर्द हो रहा है,जल्दी से एम्बुलेंस के लिए कॉल लगाओ
पत्नी-अपने मोबाईल का पासवर्ड बताओ
पति-रहने दो,अब थोडा ठीक लग रहा है