Twitter Gyan – 10 February 2018

शिक्षक :- नमक हरामी किसे कहते है, उदाहरण दो…??
छात्र :- सर कांग्रेसी जियो का मुफ्त नेट उपयोग कर के “अम्बानी” और “मोदी” को लुटेरा बता रहे है…!


आदमी ~:क्या करती हो ?
औरत ~: *दुल्हन* तैयार करती हूँ, *पार्लर* है मेरा और आप क्या करते हें?
आदमी ~: मै *दूल्हे* तैयार करता हुँ।
औरत ~:अच्छा, *आपका भी पार्लर है।*
आदमी ~: नहीं, गुप्त रोग का हकीम हूँ, *सराय काले खॉ बस सटैड के पिछे…!!!*


Hey Celina Jaitley….Nice budget by your father… regards:
Alia Bhatt
Celina replies..Thanks Alia Bhatt..Had your great grandfather not discovered zero, this budget would not have been possible!.


कल तक जो लोग रामायण को बस एक काल्पनिक लोक कथा मानते थे वो
आज सूर्पनखा का ऐसे बचाओ कर रहे हैं मानो वो उनके ही घर की बेटी हो।


प्रश्न: पत्निया मायके जाने पर भी बार बार पतियों को फोन क्यों करती हैं??
उत्तर: ताकि पति को याद रहना चाहिए कि…
“टाइगर जिंदा है”।


एक औरत अपने पति की कब्र पर रोते हुए बोली ..
छोटा बेटा laptop मांग रहा है। मैं क्या करूँ???
बेटी ने मोबाइल फोन की फरमाइश कर दी है, मैं क्या करूं ???
मेरे पास खुद अपने कपड़े पुराने हो गए हैं। क्या करूँ????
फिर कब्र से घुटी-घुटी आवाज़ आई ……..
मर गया हूँ, दुबई नहीं गया हूँ।


डॉक्टर – ताई तुझे ऐसी दवाई दूंगा कि तू फिर से जवान हो जाएगी | . .
ताई – न बेटा । ऐसा जुल्म न करिओ । मेरी पेन्शन बन्द हो जाएगी


Boss ने सभी employees के सामने पानी मे पत्थर फैंका ओर पूछा कि पत्थर क्यो डूब गया।
एक जवाब हर बार मिला पत्थर भारी है सो डूब गया।
फिर Boss ने अपने प्रिय चेले से पूछा।
उसने बहुत सुदंर जवाब दिया Sir,
आपने जिसको छोड़ दिया, वह डूब गया
*ऐसे ही हरामखोर नौकरी में तरक्की करते हैं*


जब राहुल 44 साल के थे तो संसद मे कांग्रेस के 44 सांसद थे
46 साल के हुए तो सांसदो की संख्या भी बढ़कर 46 हो गई
अब राहुल 48 साल के हुए तो संसद मे कांग्रेस सांसदो की संख्या भी 48 पर पहुंच गई है
वो दिन दूर नही है जब दो दो करके कांग्रेस कांग्रेस फिर से केंद्र मे आ जाएगी


BJP पार्टी होम्योपैथिक दवा जैसी है,
पता ही नही चल रहा है, कि फ़ायदा हो रहा है या नुकसान..??
बस इसी आस में खाये जा रहे हैं, कि रोग जड़ से मिट जायेगा..!!


जेटली~ तुझसे बाल काटने को बोला था पर तूने तो बहुत ज्यादा छोटे बाल काट दिया
नाई~ बाबूजी आपने भी तो हमारी काटने में कौन सी कमी की है


आधी रात को घर में घुसे चोर ने बैडरूम में मर्द को रस्सी से बांध दिया और चाकू दिखाकर औरत को सारे जेवरात निकालने को कहा। औरत गिड़गिड़ाते हुए बोली, “आपको जो चाहिए ले लो मगर पहले इन्हें छोड़ दो। ये पड़ोसन के पति हैं। मेरे वाले आते ही होंगे।”


कमला:अरी विमला, तेरे बेटे ने अंगूठा चूसना कैसे छोड़ा?
विमला:कुछ खास नहीं, एक ढीली चड्डी पहना दी,अब पूरा दिन दोनों हाथों से चड्डी संभालता है।


बीवी पति के साथ मंदिर गयी …
और मन्नत का धागा बांधके मन्नत मांगी, फिर हड़बड़ाई और धागा खोल दिया
पति- क्या हुआ, धागा क्यों खोला ?
पत्नी- मैंने मन्नत मांगी थी कि,आपकी ज़िंदगी की तमाम मुश्किल दूर हो जाएं …
फिर अचानक खयाल आया, कहीं मैं ही न निपट जाऊं..


लड़केवाले : और कुछ बताइये लड़की के बारे में.
लड़किवाले : जी ये शर्मीली तो हद से इतनी ज्यादा है कि हमें कूकर में खाना भी नहीं पकाने देती, की कहीं सिटी न बज जाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.