Twitter Gyan – 1 November 2017

मनमोहन ने एक रुपया सेलरी लेने का एक बार नाटक किया था याद है ना मित्रों
वो नाटक नही था क्योकि काँग्रेस ने इतना घोटाला कर डाला था मनमोहन के लिए एक ही रुपया बचा था…


अगर शॉपिंग करते हुए बाहर से कुछ ना खाकर आना वैसे ही अधूरा है,
जैसे कि वैष्णो देवी जाकर भैरव बाबा के दर्शन ना करना।


अगर लाइफबॉय और डेटॉल न होते तो शायद भारत की ज्यादातर आबादी इन्फेक्शन से कब की खत्म हो जाती।


कांग्रेस और राहुल गांधी का वोट के लिए मानसिक पतन का ये हाल है की
वो फ़िरोज़ गांधी का जन्मदिन तो नहीं मनाते है
लेकिन बाबर, तैमूरलंग, टीपू सुल्तान का मनाते है


Rahul Gandhi: मम्मी, ये राम जी Rome के रहने वाले थे क्या?
Sonia Gandhi: नहीं, क्यों पूछ रहे हो??
Rahul Gandhi: तो फिर “रोम रोम में बसने वाले राम” वाला गान कैसे बना?


कांग्रेसियों ने तो गुजरात में हद ही कर दी।
श्मशान की दिवार पर पोस्टर लगाकर आ गए कि कांग्रेस आ रही है


2 boys threatening each other:
Boy 1: “चाचा विधायक हैं हमारे”।
Boy 2: “हमारा भाई Indigo में ground staff है”।
Boy 1: “Sorry भईया” ।


पतंजलि सेंधा नमक के पैकेट पर लिखा होता है-
250 लाख साल पुराने हिमालय की नमक की चट्टानो से निर्मित ll
और पैकेट पर एक्सपायरी डेट होती है 2018 !!
“बाबा…बिल्कुल टाइम पे खोद लाए नही तो हिमालय पर ही Expire हो जाता….!”


मोदीजी ने कहा था कि किसी भी* *भ्रष्टाचारी को छोड़ा नहीं जाएगा
कोई नहीं छूटा , सबने बीजेपी ज्वाइन कर ली


ट्विटर पर बॉयकॉट चालू है, लेकिन 25 रुपया भी कम में मिला तो भारतीय टिकट इंडिगो का ही लेंगे।


गलत पासवर्ड से एक छोटा सा मोबाइल का लॉक नही खुलता..
गलत तरीके से ज़िन्दगी जीने से जन्नत के दरवाजे कैसे खुलेंगे…


अजीब चीज है ये झाड़ू भी
चुनाव निशान AAP का
लगा रहे हैं मोदी जी
और सफाया हो रहा कांग्रेस का


दिल्लीवाला दोस्त फोन पे बता रहा था स्मॉग की वजह से उसकी शादी टूटते बची है.
वो GF के साथ कहीं घूम रहा था और बीवी सामने आ गयी पर पहचान न सकी


कांग्रेसियों की हालत तो इतनी खराब है कि
बीवी को भी अकेले सब्जी लेने के लिए नहीं भेज रहे कहीं
बीजेपी में ना शामिल हो जाए


*खिचडी* अब *राष्ट्रीय व्यंजन* घोषित होगा, ये सुनकर पत्नी ने कहा :
सुनो जी, हम सच्चे देशभक्त है, इसलिये घर मे अब हफ्ते में चार दिन सिर्फ राष्ट्रीय व्यंजन ही बनेगा।
और हाँ यदि आपने खिचडी को देखकर मुँह बनाया तो उसे मैं देश द्रोह भी घोषित कर सकती हूँ…


बाबा पतंजलि – हमारे टूथपेस्ट मे तुलसी, कपूर, निलगिरी, लौंग, नीम इत्यादी है
चिंटू – कायदे से बताओ की ब्रश करना है या मुहँ में यज्ञ करना है।


होटल मे वो बोली:- सारे आईटम खा लिए, और क्या खाऊं ?
मै बोला :- तरस खा ले भुखी डायन *गरीब पै*


 

पति- काम के लिए बाई रख लें ? तुम थक जाती हो !
पत्नी- नही चाहिए
पति- क्यों
पत्नी-तुम्हारी आदत मैं अच्छी तरह जानती हूं
पहले मैं भी बाई ही थी


बाप:जो रात में खाना नही खायेगा उसे 5 ₹ मिलेंगे
सब 5₹ लेके सो गए
सुबह बाप बोला:जो 5 ₹ देगा उसे ही नाश्ता मिलेगा
बच्चे:बाप है या नरेंद्र मोदी


पत्नी: क्या सुन रहे हो?
पति: #मोदीजी के मन की बात।
पत्नी: मेरी कभी नहीं सुनते।
पति: तुम जो कहती हो उसे मन की बात नहीं,मन की भड़ास कहते है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.