एकता कपूर ने जोधा अकबर में इतिहास की जो धज्जिया उड़ाईं हैं वो अपने आप में एक ऐतिहासिक काम है।
केजरीवाल अब तक LG की जितनी शिकायत राष्ट्रपति से कर चुके है उतनी तो इतने सालो में अब तक LG कम्पनी से उनके ग्राहकों ने नहीं की होगी
कंजूस(शर्मा जी)ने लॉटरी जीत ली
पंडित कुछभगवान दो
शर्मा जीने सारे पैसे हवा में उड़ाया भगवान तुझे जितने चाहिए रख ले जो नीचे गिरेंगे वो मेरे
औरत मंदिर में पुजारी.ये आंसू किस लिए
औरत.पति कल रात को गुजर गए
पुजारी.मरते समय कुछ कहा तुमसे
औरत.हाँ कह रहे थे कि मेरी गर्दन छोड़ दो पूजा
मैगी पर प्रतिबंध तो ठीक है लेकिन रायता फैलाने पर प्रतिबंध लग गया तो मैं देशभर में आंदोलन शुरू कर दूंगा जी..- केजरीवाल
सांभा का सनसनीखेज खुलासा,
ठाकुर के बार-बार Candy Crush रिक्वेस्ट भेजने से चिढ़कर गब्बर ने काटे थे उसके हाथ..
टीचर: बड़े होकर क्या बनोगे?
पप्पू: जी डॉक्टर।
टीचर: क्यों?
पप्पू: बस जी अब कानून की आँखों की रौशनी लौटानी है।